Faridabad News : आज पूरे देश में कठुआ की मासूम बेटी असिफा बानो जिसकी उम्र महज 8 वर्ष है उसकी निर्मम तरीक़े से की गयी हत्या का विरोध हर कही देखने को मिल रहा है। हेल्पर कल्ब जिन्होंने आज आसिफा की हत्या के विरोध में नीलम चौक से बीके चौक तक कैंडल मार्च निकला जिसमे छोटी-छोटी लड़कियां हाथो में मोमबत्ती लेकर आसिफा के हत्यारों को जल्द से जल्द फ़ासी की सज़ा देने की मांग नारा लगा रही थी और साथ ही साथ उनका साथ दे रहे हेल्पर कल्ब के सदस्यों ने भी सरकार से मांग करते हुए यही कहाकि छोटे बच्चों के साथ हो रही रेप व हत्या की घटनाओं की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को फाँसी की सजा दी जाए। हेल्पर क्लब के अध्यक्ष उपकार सिंह ने कहाकि छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की जो घटनाएं घटित हो रही है वह बेहद ही निंदनीय और शर्मसार करने वाली है और आज जरुरत है कि कानून व्यवस्था में बदलाव की और कड़े से कड़ी सज़ा निर्धारित करने की ताकि ऐसी घटनाएं देश के किसी भी कोने में घटित ना हो।