जरूरतमंदों की सेवा सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य : विपुल गोयल

0
2566
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Aug 2019 : “नर सेवा ही नारायण सेवा” है,जो लोग निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद भाई-बहनों की सेवा सहायता करते हैं, वे ही सच्चे समाजसेवी है। मानव सेवा समिति के सदस्य यह पुण्य कार्य पिछले 20 साल से कर रहे है, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है,यह बात उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित परिवार मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर अपने संबोधन में कही। इस अवसर पर बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेकर समिति के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का जिक्र करते हुए समिति को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। समारोह में प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी वी.एस.चौधरी, विष्णु गोयल, रोटेरियन पप्पू जीत सिंह सरना, रोटेरियन सुनील खंडूजा व राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लड्ढा ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेकर समिति के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर चेयरमैन महिला सैल उषा किरण शर्मा व समिति की सदस्या रेनू चतरथ, दिव्या चंदा के संयोजन में मानव परिवार के बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत व नृत्य प्रस्तुत किए प्रतिभा सम्मान समारोह मे श्री महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता को मानव गौरव एवं मानव सेवा समिति की पलवल शाखा की अध्यक्षा सीता वर्मा को महिला गौरव, डॉ हेमंत अत्री को फरीदाबाद गौरव,प्रमुख समाजसेवी विनोद जिंदल श्रीमती जयश्री जिंदल, मनोज छाबड़ा व श्रीमती रेनू छाबड़ा, बंशीधर मखीजा, अर्जुन विरमानी को समाज गौरव व गगन शर्मा को खेल गौरव सम्मान एवं समिति के सिनीयर सिटीजन टी.डी मनोचा व शिव दयाल पाचांल को वरिष्ठ नागरिक सम्मान देकर सम्मानित किया गया। मानव परिवार के 52 मेधावी बच्चों को विद्या गौरव व दीपांशु महेश्वरी तनीषा बंसल, श्रुति बंका, श्रेया बंका, चारू गुप्ता को विद्याभूषण सम्मान देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

समारोह के सफल आयोजन में महिला सैल की विशेष भूमिका रही,समारोह में समिति के पदाधिकारी पवन गुप्ता,कैलाश शर्मा,सुरेंद्र जग्गा,अमर बंसल,अमर खान, संजीव शर्मा, बांकेलाल सीतोनी, वाई.के. महेश्वरी, पीपी पसरिजा, अरुण आहूजा,एस.सी.गोयल,रोशन लाल बोरड़, राजराठी कमला वर्मा रमा सरना सीमा मंगला केदारनाथ अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, एम.एल.मोदी, प्रदीप टिबड़ेवाल, अनिल गर्ग, डॉ तरुण गर्ग, एनके गर्ग, डॉ अनूप कुमार, रघुवीर सिंह, पीडी गर्ग, एसएस बागला, जे.पी.सिगंल, सुनील गर्ग, अजय मल्होत्रा, ओ.पी.सहल, ओपी परमार, रमेश झवर, मंजू गुप्ता, नीरज जग्गा, सरीता गुप्ता, सुनीता रानी, संघमित्रा कौशिक, सुष्मिता भौमिक, धर्मवीर गुप्ता, सुनीता बंसल सहित मानव परिवार के 350 लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here