लाडली जन्म उत्सव में पुलिस अधिकारी हेमा कोशिक होंगी मुख्य अतिथि: सीमा शर्मा

0
1046
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बेटी बचाओ अभियान की राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि 14 नवम्बर को आधारशिला पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 फरीदाबाद में होने वाले लाडली जन्म उत्सव में पुलिस अधिकारी हेमा कोशिक मुख्य अतिथि होंगी। उन्होने बताया कि आज हेमा कोशिक को कार्यक्रम का न्यौता दिया गया और हेमा कोशिक जी ने कहा कि बेटियों के किसी भी कार्यक्रम में वह जरूर जाती हैं और अपने विचार भी रखेगीं श्रीमति हेमा कोशिक ने बेटी बचाओ अभियान के कन्या भू्रण हत्या रोकने के प्रयासों की सरहानना करते हुए कहा कि देश में इस तरह की संस्थायें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

सीमा शर्मा ने बताया कि हेमा कोशिक बेटियों का इंसाफ दिलाने के लिये हर स भव प्रयास करती हैं उन्होने कहा कि हमारे राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, वासदेव अरोड़ा व जगजीत कौर ने अपनी टीम के साथ अपना सारा समय कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये दिया है और उनके जीवन का एक ही मकसद है कि देश को कन्या भू्रण हत्या से मुक्त करना है उनके व अभियान की टीम के प्रयासों से ही बेटियों का महत्व समाज के दिलों में बडुता जा रहा है और वह दिन दूर नही जब देश में बेटियां हमेशा की तरह हर क्षेत्र में अव्वल होंगी। उन्होने आधारशिला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा के योगदान का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि वह समाज के हर अच्छे कार्य के लिये हमेशा अपना योगदान देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here