नीट की परीक्षा क्लीयर करने पर हिमांशी रावत को किया सम्मानित

0
2050
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Oct 2020 : नीट की परीक्षाओं में 99.07 प्रतिशत माक्र्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने वाली एसजीएम नगर निवासी हिमांशी रावत ने अपने माता-पिता एवं शहर का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से गदगद वार्ड नं.17 के पार्षद प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश गौड, उत्तरांचल जन कल्याण समिति एसजीएम नगर के प्रधान राकेश रावत ने हिमांशी को सम्मानित किया और उसका मुंह मीठा कराया। ओ पी गौड ने कहा कि हिमांशी रावत की सफलता से समस्त उत्तरांचल वासियों में खुशी का माहौल है। उनके पिता पपेन्द्र रावत जोकि भारतीय सेना में हैं, बिटिया की सफलता से गौरवान्वित है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि इसी प्रकार वो शहर एवं समाज का नाम रोशन करती रहेंगी। इस मौके पर उत्तरांचल जन कल्याण समिति के सदस्य विनोद रावत, हरीश ढौंढियाल, अशोक थपलियाल, ललित मनराल, रणबीर सिंह रावत, राजवेंद्र कंडारी, कैलाश पंत, सुनील थपलियाल, रेणु रावत, माता संगीता रावत, सभी ने बिटिया को उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here