Faridabad News, 14 Sep 2021: सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में बड़े उत्साह के साथ हिंदी दिवस को मनाया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने कविता वाचन, दिखाओ और बताओ, श्रुतलेखन , हिंदी प्रश्नोत्तरी , अनुच्छेद लेखन एवं नाट्य मंचन में भाग लेकर हिंदी के प्रति जागरूक करते हुए उसके महत्व को दर्शाया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सैश्रिक सिंह, अंश, नवीन, तनीषा, नेहा, सौम्या ने भाग लेकर सुप्रीम हाउस को प्रथम स्थान दिलाया तो वही पर सौरभ, नंदिनी, आफरीन, आरती, शिवांशु,सत्य प्रकाश की सहभागिता से लीडर हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त कियाI
हिंदी दिवस के अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भडाना ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश आजाद होने के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा यह निर्णय लिया गया और हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा बनाया गया I इसी उपलक्ष्य में हिंदी दिवस को पूरे सप्ताह हिंदी पखवाड़ा के नाम से मनाया जाता है हिंदी सबसे ज्यादा बोलने और समझने वाली भाषा है हमें हिंदी पर गर्व है कि हम हिंद देश के निवासी हैंl
कार्यक्रम के अंत में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह ने बताया कि हिंदी मधुर एवं बहुत मुश्किल भाषा हैl हमें राजभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए। भाषा के सम्मान के लिए किसी विशेष दिवस का होना आवश्यक नहीं परंतु हिंदी हमारी राजभाषा है यह याद दिलाने हेतु यह दिवस आवश्यक है। प्रधानाचार्या ने नाट्य मंचन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं हाउस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया एवं हिंदी दिवस की बधाई दीI