हिन्दू जागरण मंच ने फरीदाबाद में मनाई स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती

0
1043
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 July 2020 : स्वतंत्रता आन्दोलन के लिये अपना सर्वस्व न्योच्छावर कर देने वाले भारत के महान वीर सपूत चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मदिन के पावन अवसर पर हिन्दूजागरण मंच फ़रीदाबाद पश्चिम के तत्वावधान मे 115वी जंयती मनाई गई। इस कार्यक्रम में मंंच अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त कर्नल समर सिंह बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुुए। श्री समर सिंह ने ‘आजाद’ के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि आज हम आजाद भारत में खुुली सांस ले रहे हैं इसका श्रेय स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है। उनकी कुर्बानी की बदौलत देश गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ। देशभक्ति से ओतप्रोत चंद्रशेेेेखर आजाद ने अपने परिवार की नहीं बल्कि राष्ट्र की चिंता की। श्री आजाद ने माभारती की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वर्तमान पीढ़ी को चंद्रशेेखर आजाद से सीख लेते हुए देेशभक्ति में अपनी रचनात्मक भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर हिन्दूजागरण मंच फ़रीदाबाद पश्चिम के अध्यक्ष समर सिंह, इंद्रभान सिंह तोमर, अर्जुन सिंह, ओ पी शर्मा, त्रिभुवन मौर्या, कौशल भारद्वाज, केशव दत्त, आभास कुमार, अनिल चौधरी, पवन सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति सहभागी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here