Faridabad News, 17 Dec 2018 : देश के 29 राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों और मोटरसाइकिल के साथ समुद्र पार कर के लक्षद्वीप की यात्रा कर सकुशल वापिस लौटने वाले हिन्दुस्तान के पहले राइडर व अखिल भारतीय भष्ट्राचार निर्मूलन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष साहिल वैद का आज फरीदाबाद के बांके बिहारी मंदिर में श्री सनातन धर्म सभा श्री बाँके बिहारी मंदिर नंबर-5 महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी व राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय भरष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ललित गोस्वामी,रमणीक प्रभाकर(राष्ट्रीय प्रवक्ता) ने फूल मालाओं,ढोल नगाड़ो के साथ शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर साहिल वैद ने बताया कि मैं लेह-लदाख,लाहोल-स्पीति जैसी छोटी यात्रा मोटरसाइकिल पर करता रहता हूं मेरे मन में आया कि मुझे भारत भ्रमण करना चाहिए बहुत मुश्किल से घर से इजाजत मिली 2 अक्टूबर 2018 वो शुभ घड़ी आई मुझे दिल्ली आदर्श नगर से ललित गोस्वामी(राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय भरष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति)व मीनाक्षी गोस्वामी व अन्य गणमान्य लोगों ने झंडी दिखाकर रवाना किया दिल्ली से जयपुर से गुजरात,दमन-दीव,दादर नगर इत्यादी 29 राज्यो व केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा की जिसका मुझे गर्व है। उन्होनें बताया कि में हिन्दुस्तान का पहला राइडर बन गया जो अपनी मोटरसाइकिल के साथ समुद्र पार कर के लक्षद्वीप की यात्रा की। में यात्रा के साथ एक मिशन ले कर निकला था जिसमें बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देना,नारी शक्ति को बढ़ावा देना ओर जो सैनिक देश के लिए शहीद हुए हैं उनके परिवारों को मिल कर उन को सैल्यूट करना था मैने किया। उन्होनें बताया कि मैने कुल 42 हजार किलोमीटर बाईक चलाई और यात्रा के अंतिम 10 दिन मैने 8 हजार किलोमीटर बाइक चलाई जिसमें मैेंं किसी होटल में नहीं रूका,रात को सडक़ पर सोया और कई दिन तो खाना भी नहीं खाया। मैं यात्रा में स्वागत मदद करने वालों का धन्यवाद करता हूँ विशेषकर आदरणीय श्री प्रदीप पाटिल बाबा खंडापुरकर (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय भरष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति )का जिन्होंने मेरा भव्य स्वागत लातूर में किया बल्कि दूसरे राज्यों में भी संगठन द्वारा स्वागत के साथ स्टेशनरी उपलब्ध कराई जिन्हे मैं जरूरत मंद बच्चों को बांट देता था । मुझे गर्व है कि मैं भी संगठन में यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ । मैं श्री सनातन धर्म सभा श्री बाँके बिहारी मंदिर नंबर-5 महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी व राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय भरष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ललित गोस्वामी,रमणीक प्रभाकर ( राष्ट्रीय प्रवक्ता ) का दिल से धन्यवाद करता हूँ। साहिल वैद ने बताया कि यात्रा से पूर्व श्री बाँके बिहारी जी से अरदास कर के गया था कि मैं सफल हो के आप के चरणों में माथा टेकने आऊंगा। इसलिए आज यात्रा के अंतिम पड़ाव में मैं यहां आया हूं और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत को ताऊम्र नहीं भूल पाएंगें। इस अवसर पर एन एल गोसाईं अशोक अरोड़ा संजय दता आचार्य संतोष जी महाराज,पीयूष गोस्वामी रितेश,उत्सव,हिमांक,हर्षित गोस्वामी,प्रीति गोस्वामी,चारू गोस्वामी,महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,अनीता गोस्वामी,पराग शर्मा,बिट्टू नलवा,विनोद लांबा,विजय सेठी,नरेश गोस्वामी ( पूर्व पार्षद),राजेश गोस्वामी,गौरव बक्शी,देवेन्द्र तलवार,अशोक कुमार,कमल किशोर,प्रवेश पंडित रमाकांत इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।