Faridabad News, 17 March 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर के संयोजन में आज सेक्टर-55 स्थित कृष्ण वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एनआईटी क्षेत्र के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं व लोगों का यशवीर डागर ने तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मेें मुख्य रुप से लोकसभा विस्तारक राष्ट्रीय दहिया व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा उपस्थित थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लोकसभा विस्तारक राष्ट्रीय दहिया व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि देश की जनता भली भांति जान चुकी है कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित है। आज प्रधानमंत्री ने जो चौकीदार शब्द का विवरण किया है, उसने पूरे देश के 130 करोड़ लोगों को एक संदेश देने का काम किया है और देश की समूची जनता अब चौकीदार बनकर देश के चौकीदार को पुन: मजबूत करके सौंपेगी। उन्होंने लोगों से आपसी गिले भुलाकर होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर यशवीर डागर ने समारोह में आए सभी लोगों का आभार जताते हुए उन्हें होली की शुभकामनाए देते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी एकता व भाईचारे का प्रतीक होता है इसलिए इस त्यौहार को मिलजुलकर मनाना चाहिए और आपसी सभी गिले शिकवे भुला देने चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर विकास का यह दौर जारी रखना है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में पुन: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं और एक सशक्त सरकार का गठन करने में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम में ब्रज के कलाकारों ने फूलों की होली खेली और ‘होली में उड़े रे गुलाल’ गीत गाकर सबको मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, रमेश बिष्ट, कविंद्र चौधरी, संजीव सोम, सुदर्शन कुमार, कपिल चौधरी, मनोज अरोड़ा, श्मशेर रावत, अहमद खान, प्रवीन शर्मा, सचिन ठाकुर, बलजीत डागर, नरबीर डागर, जगदीश चंद, शब्बीर खा सरपंच, तैयूब खान सरपंच, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, रेखा नैन, गीता शर्मा, मुन्नी देवी, जैदी सरपंच, अनिल कुमार, रमेश चंद सहित अनेकों एनआईटी क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।