February 23, 2025

गृह मंत्री अनिल विज ने की यादवेन्द्र सिंह संधु से मुलाकात

0
56
Spread the love

Faridabad News, 09 Jan 2020 : हरियाणा युवा आयोग के चेयरमेन व शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र एवं ऑल इडिया शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू के एनएच-5 स्थित निवास पर आज हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पहुंचे। इससे पहले गृहमंत्री अनिल विज का यादवेन्द्र सिंह सन्धु की माताजी सुरेन्द्र कौर और भगत सिंह बिग्रेड के सदस्यों ने पुष्प गुच्छा भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गृहमंत्री अनिल विज ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह द्वारा जेल में लिखी डायरी तथा उनसे जुड़ी अनेकों तस्वीरों को देखा। श्री विज ने नवदंपत्ति यादवेन्द्र सिंह और पवनदीप कौर शादी की बधाई और सुखी दापत्य जीवन का आर्शीवाद आर्शीवाद दिया। इस मौके पर अनिल विज ने कहा कि उन्हें भी बुहत गर्व महसूस हो रहा है शहीद भगत सिंह के परिवार से मिलके। इस अवसर पर यादवेन्द्र सिंह और उनके परिवार ने श्री विज को शॉल ओढकर व तलवार भेंट कर स मानित सम्मानित किया। इस मौके पर चौधरी शरीफ, रंजीत सिंह, विपिन झा, बिमलेश गुप्ता, इरशाद कुरैशी, जितेश पराशर, किशन पहलवान, देवेन्द्र रावत, सरदार टेकपाल सिंह, सुशील कत्याल, सतनाम सिंह मंगल
व शहीद भगत सिंह बिग्रेड के कई युवा सदस्य मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *