Faridabad News, 30 May 2022 : फरीदाबाद के सैक्टर- 21 ए में स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के संस्थापक, लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविद श्री कुलदीप सिंह को शिक्षा क्षेत्र में उनके अनवरत योगदान के लिए, विशेष सम्मान समारोह ‘अभिनंदन’ में सीबीएसई के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी एवं फरीदाबाद के माननीय उपायुक्त श्री जीतेन्दर यादव ने शाल एवम सम्मान- पत्र से सम्मानित किया | कार्यक्रम का आयोजन रेडिसन ब्ल्यू होटल में ‘फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित किया गया था|
कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ‘राष्ट्र निर्माताओं को सम्मानित करना था | कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षा विदत था वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित थे| यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में निरंतर 58 वर्ष तक त्याग के लिए एवम राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शिक्षा विदों को दिया गया था| कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जीतेन्दर यादव जी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनुराग त्रिपाठी ,सचिव सीबीइसई ने पदभार संभालकर आयोजन की शोभा बढ़ा दी|
सम्मान प्राप्ति के बाद परम् आदरणीय श्री कुलदीप सिंह नें फरीदाबाद के सभी शिक्षा प्रेमियों, सहयोगियों तथा फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस को हार्दिक धन्यवाद दिया तथा हॉमर्टन परिवार के सभी सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए आनंद व्यक्त किया|
वस्तुतः श्री कुलदीप सिंह जो हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के संस्थापक हैं और कई वर्षो तक प्रधानाचार्य के रूप में अपनी अमूल्य सेवाए दे चुकें हैं,फरीदाबाद में शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए प्रसिद्ध हैं| पंजाब विश्वविद्यालय से इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपने पंजाब के फगवाड़ा क्षेत्र से अध्यापन कार्य शुरू किया और इंग्लैंड के कई सेकेंडरी स्कूलों में गणित अध्यापक के रूप में अपनी सेवाए दी| तत्पश्चात देश विदेश के अनेक स्थानों के शिक्षण-अनुभव के साथ सन 1983 में फरीदाबाद के शिक्षा –क्षेत्र में आपका पदार्पण हुआ और यह यात्रा आज भी किसी न किसी रूप में जारी हैं| आप आज फरीदाबाद शिक्षण क्षेत्र में चमकते सूर्य की तरह प्रकाश मान हैं|