February 22, 2025

हॉमर्टन हॉरमनी अभियान का दूसरा सत्र शुरू

0
321
Spread the love
Faridabad News, 27 Nov 2018 : आज अन्तर सोसायटी टूर्नामैंट-2018 का दूसरा महत्वपूर्ण भाग शुरू हुआ। जिसमें एथलेटिक्स में लगभग 55 बच्चों ने बड़े जोर-शोर से भाग लिया तो लॉन टेनिस में भी लगभग इतने ही भागीदारों ने हॉमर्टन ग्रामर स्कूल, सैक्टर-21 फरीदाबाद के वर्षो पुराने हार्ड कोर्ट में धूम मचा दी। हॉमर्टन स्कूल के ट्रिनटी हॉल में तो बालक, बालिका, एकल युगल और सीनियर्स वर्ग को मिलाकर लगभग 2010 बैडमिन्टन खिलाड़ियों ने खेल मेला ही लगा दिया। पूरा स्कूल शहर की लगभग पचास ;50द्ध सोसायटियों से आए खिलाड़ियों से महक रहा था।
आज एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का तो समापन हो गया। इसमें हर्डल रेस में दूसरा स्थान अजय यादव ;इंडियन ऑयल सोसायटीद्ध तथा तीसरा स्थान सारंग अपार्टमैंट के लविश को मिला जबकि प्रथम स्थान पुलिस लाइन के वत्सल को मिला। अम्ब्रेला रेस में तृतीय स्थान याविशा मेहता ;महेश अपा.द्ध, दूसरा स्थान अनया अग्रवाल ;वसुंधरा अपार्टमैंटद्ध तथा प्रथम स्थान भवनीत कौर ;क्रिएटिव हट्सद्ध को, द्वितीय स्थान सिद्धांत गर्ग ;शिवालिक अपा.द्ध को और प्रथम स्थान पुलिस लाइन के आदित्य को मिला। बच्चों की रिले रेस में पुलिस लाइन की टीम विजेता घोषित की गई जबकि आकाश अपार्टमैंट तथा क्रिएटिव हट्स की टीमें उपविजेता घोषित की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *