माननीय केंद्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा ने एनएचपीसी के किशनगंगा पावर स्टेशन के बांध स्थल का दौरा किया

0
709
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2021: आर. के. सिंह, माननीय केंद्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा ने 15 अक्टूबर 2021 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज में स्थित 330 मेगावाट एनएचपीसी किशनगंगा पावर स्टेशन के बांध स्थल का दौरा किया।

माननीय मंत्री जी के साथ एस.के. जी. रहाटे, अपर सचिव, विद्युत मंत्रालय, ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी और रोहित कंसल, मुख्य सचिव, विद्युत विकास विभाग, जम्मू व कश्मीर भी थे।

डावर हेलीपैड पहुंचने पर, माननीय केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत बांदीपोरा के उपायुक्त डॉ. ओवैस अहमद, एनएचपीसी किशनगंगा पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया।

माननीय केंद्रीय मंत्री जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का बांध स्थल पर पहुंचने पर, किशनगंगा पावर स्टेशन के प्रमुख आशीष कुमार चौकसे, महाप्रबंधक, एनएचपीसी और एनएचपीसी किशनगंगा पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। माननीय मंत्री जी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान, माननीय केंद्रीय मंत्री ने बांध और स्पिलवे के विभिन्न घटकों का निरीक्षण किया। उन्होंने डैम टो पावर हाउस (0.8 X 3 = 2.4 मेगावाट) के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और माननीय केंद्रीय मंत्री जी को कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। माननीय मंत्री जी ने स्थानीय लोगों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here