हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह की ईमानदारी, बुजुर्ग को उसके रूपये लौटाए

0
1097
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 May 2020 : पुलिस विभाग में ऐसे कई अधिकारी व कर्मचारी है जो अपनी काबलियत और ईमानदारी की वजह से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाए हुए है। इनमें आज एक नाम और जुड़ गया है और वो है एनआईटी थाने का हेडकंास्टेबल अजुर्न सिंह जिसमें एक बुजुर्ग जगदीश लाल उम्र 50 वर्ष को उसके रूपये वापिस देकर जोकि एटीएम में रह गए थे वाकई में बहुत ही नेक काम किया। दरअसल बुजुर्ग जगदीश लाल एचडीएफसी बैक की बीके चौक शाखा पर एटीएम से 1300 रूपये निकालने पहुंचे। उन्होनें एटीएम में अपना कार्ड लगाया और रूपये निकालने के लिए प्रकिया को पूरा किया,रूपये नहीं निकलने पर जल्दबाजी में उन्होनें अपना कार्ड दूसरी मशीन पर लगाया वहां से रूपये निकलने के बाद वे चलता बने। उनके जाने के बाद हेडकंास्टेबल अजुर्न सिंह भी कुछ रूपये निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचे तो उन्होनें देखा कि एटीएम मशीन से 1300 रूपये निकले पड़े है और साथ में पर्ची में निकली हुई थी। हेडकंास्टेबल अजुर्न सिंह ने पर्ची की सहायता से जगदीश लाल का पता लगाया और उसे एनआईटी थाने में बुलाकर रूपये उनके सुपुर्द किए। रूपये मिलने पर बुजुर्ग जगदीश लाल ने हेडकंास्टेबल अजुर्न सिंह का कोटि कोटि धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी इस ईमानदारी को हमेशा याद रखुगां। उन्होनें कहा कि लॉकडाऊन के कारण पिछले लगभग दो महीनों से हम पैसा बहुत सोच समझकर खर्च कर रहे थे ऐसे में अगर हमारे 13 सौ रूपये चले जाते तो हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here