Faridabad News, 09 Nov 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के बच्चों ने जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राचार्या नीलम कौशिक के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम दस में से तीन पोजीशन लाने पर विद्यालय प्रशासन ने सम्मानित किया। विद्यालय की जे आर सी, एस जे ए बी प्रभारी और अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने प्रथम दस में से तीन पोजीशन लाने वाली छात्राओं नीतू, रिमझिम और मोनिका द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना करते हुए कहा कि सराय ख्वाजा विद्यालय को अपने छात्र और छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा पर गर्व महसूस होता है, जब भी बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में जाते हैं तो वहां से खाली हाथ कभी नहीं लौटते, एक नहीं एक से भी ज्यादा पदक और पोजीशन प्राप्त करके ही लौटते है। विद्यालय की ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस बार पॉलीथीन हटाओ, गाय बचाओ विषय पर बाबा सूरदास गौशाला द्वारा आयोजित जिलास्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के विभिन्न सी बी एस ई और इंग्लिश मीडियम विद्यालयों सहित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों ने भाग लिया और सराय ख्वाजा के बच्चों ने टॉप टेन में से तीन स्थान प्राप्त करते हुए कुल दस पुरस्कार जीते। विद्यालय को भी शानदार प्रदर्शन के लिए बाबा सूरदास गौशाला द्वारा एक चिन्ह भी प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी बच्चों को सम्मानित किया। प्राचार्या नीलम कौशिक, अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रसायन प्रवक्ता रेणु शर्मा और राजीव जैन, फाइन आर्ट्स प्रवक्ता प्रीति, अंग्रेजी प्रवक्ता विनोद बैंसला और सुनील नागर तथा बिजेंद्र सिंह सहित स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें परिश्रम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।