फरीदाबाद न्यूज़, 16 मई : होटल डिलाइट में SSB हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शहर के कर्मठ शिक्षकों को कोरोना काल में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान करने पर सम्मानित किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर S S बंसल जी कार्यक्रम संयोजक प्रिंसिपल श्री सुशील कुमार कण्वा जी , विशिष्ट अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री , विशिष्ट अतिथि श्री बलदेव अलावलपुर और माँ ओमवती Bed कालेज की प्रिंसिपल श्री मति नीलम चौहान ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षाविद कवि देवेन्द्र कुमार ने किया, अपने सम्बोधन में डॉक्टर बंसल ने हृदय रोग के कारण और बचाव पर विस्तार पूर्वक बताया, इस अवसर पर हरियाणा स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन व शिक्षक समाज की तरफ से डॉक्टर बंसल को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया व दस सेवानिवृत प्रिंसिपल को विशेष सम्मानित किया गया, प्रिंसिपल सुशील कुमार कण्वा जी ने अपने वक्तव्य में बताया की इस तरह के कार्यक्रमों से स्वास्थ और सामाजिक दायित्वों की विशेष भूमिका रहती है सरकारी कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी मिलती है मेलमिलाप के सँग-सँग शिक्षकों की हौसला अफजाई भी होती है, कार्यक्रम में रिटायर्ड अध्यापक श्री इन्द्रसेन गुप्ता जी ने अपने शानदार सम्बोधन से सबका दिल जीत लिया, योगेंद्र फोर जी ने अपने चुटीले अंदाज से सबको खूब गुदगुदाया, इस अवसर पर SSB होपस्पिटल के मार्किट हैड योगेश शर्मा जी संजय सिंह जी , पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र प्रकाश शर्मा जी, डॉ अशोक शर्मा जी श्री मति अंजू चौधरी, रविकांत गुप्ता जी, सुनीता कुमारी, महेंद्र कुमार मुजेसर, नरेश कुमार शास्त्री जितेंद्र चौधरी जी, यशपाल भारद्वाज जी, रविबाला भारद्वाज जी, योगेश कुमार जी प्रवक्ता श्री मति मनुस्मृति , रेनू गम्भीर , विनोद कुमारी , शीलवन्ति , देवेन्द्र गोयल, मदन मोहन कौशिक, हरेंद्र अधाना , ओम प्रकाश शर्मा , संजय यादव, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सुमन सचदेवा, ज्योति बेनीवाल, हेमलता वर्मा, रीना, प्रीति,आदि गणमान्य जन मौजूद थे।