एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने भी साथियों संग दी हुड्डा को बधाई

0
2223
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 March 2019 : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रदेश कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन बनने पर कांग्रेसियों में प्रसन्नता की लहर है। आज अपने दिल्ली निवास पर कार्यकर्ताओं से बधाई लेते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता कमर कस लें, कांग्रेस केंद्र और राज्य दोनों जगह पर सरकार बना रही है। उन्हें बधाई देने वालों में एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला भी अपने सैकड़ों समर्थकों सहित शामिल रहे।

श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 24 मार्च से प्रदेश में एक रथ यात्रा फरीदाबाद से निकलेगी जो 31 मार्च को झज्जर में संपूर्ण होगी। इस रथ पर कोर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहेंगे। दिल्ली निवास पर हुड्डा को बधाई देने के लिए पहुंचे सिंगला व कार्यकर्ताओं से श्री हुड्डा ने कहा कि क्षेत्र में जुट जाओ। मौजूदा मोदी और खट्टर सरकार में जनता त्राहि त्राहि कर रही है। आम आदमी का जीवन बड़ी मुश्किलों में घिरा हुआ है। ऐसे में लोग कांग्रेस की ओर बड़ी हसरत और उम्मीदों से देख रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पूरी तरह से अपनी कमर कस लें। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी ने लोगों को झूठ के पुलिंदों से बहकाकर सरकार बना ली थी, लेकिन अब लोगों की आंखों से उनके झूठ का मुलम्मा उतर चुका है। लखन कुमार सिंगला ने बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आलाकमान ने श्री हुड्डा साहब को चेयरमैन बनाकर प्रदेश की कमान उन्हें सौंप दी है। अब हमें श्री हुड्डा को फिर से प्रदेश का सीएम बनाना है।

इस अवसर पर श्री सिंगला के साथ पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश गर्ग, गोपाल गर्ग, सूरज डेढा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खुशबू खान, युवा कांग्रेस फरीदाबाद अध्यक्ष नितिन सिंगला, जैनुअल हुसैन, युनूस खान, तौकीर, सरफराज, उसमान ठेकेदार, नजर मोहम्मद, विजय चौधरी, ललित चौधरी, जावेद अली, मालती पाठक, रहीश कुरैशी, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, शिव शंकर भारद्वाज, रमेश गुप्ता, लक्ष्मण गर्ग, डालचंद डागर, सुबोध भाटी, विजय कुमार, विनीत गर्ग, शिव शंकर मलिक, मनोज चंदीला, सचिन सैनी, लोकेश कुमार, धर्मेंद्र चहल, संदीप वर्मा, शिव शंकर, नवनीत सिंगला, टीकाराम नागर, कपिल जैन, तरुण लाम्बा, सतीश कुमार, नीरज जाखड़, हर्ष जाखड़, सुमन मौर्या, रोहित गोयल, रहीसुद्दीन कुरैशी, सलामुद्दीन, आकाश सैनी, सतीश गांधी, प्रहलाद शर्मा, महिला कांग्रेस ओबीसी सैल की राष्ट्रीय महासचिव रेणु चौहान, पार्षद विनोद भाटी, महाराज सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, रणबीर नागर, जैजु ठाकुर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here