लिखित परीक्षाओं में एचएसएससी की हिदायतें सुनिश्चित हो पुरी पालना : जिलाधीश जितेंद्र यादव

0
508
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने कहा कि 28, 28 और 31 अक्टूबर को आयोजित पुलिस की पुरुष सिपाही की लिखित परीक्षाओं सही संचालन के लिए कि भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले और अनुपस्थित रहने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही करके एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रो के अन्दर जाने पर कमीशन द्वारा जारी कानूनी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।

जिलाधीश जितेंद्र यादव आज वीरवार को जिला फरीदाबाद में 28, 29 और 31 अक्टूबर को एचएसएससी द्वारा वाली पुरुष पुलिस की लिखित परीक्षा सफल संचालन के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, ट्राजिंट आफिसर और परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को स्थानीय सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में टिप्स और दिशा निर्देश दे रहे थे। आपको बता दें हरियाणा पुलिस पुरूष सिपाही पदों की लिखित परीक्षा के लिए फरीदाबाद में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी जानकारी सम्बंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक सुनिश्चित कर लें।

उपायुक्त जितेंद्र यादव इस संबंध में, फ्लाइंग आफिसर, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, ट्रांसिट अफसर और परीक्षा केंद्रो के अधीक्षकों सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ओवर आल इंचार्ज है। लिखित परीक्षा के दौरान एसडीएम को नोडल इंचार्ज होंगे। सीटीएम/जिला राजस्व अधिकारी परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी प्रबंधो के लिए सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और ट्रांजिट अफसर तथा परीक्षा केंद्रो के अधीक्षक अपने कार्य दायित्व से जुड़े दायित्वों के बारे में कमीशन की हिदायतों के अनुसार पूरी तरह जानकारी हासिल कर उन्हें दिशा निर्देश देगें और परीक्षा केंद्रो से सम्बंधित समस्याओं का समाधान करवाएंगे। परीक्षा केंद्र अधीक्षक और परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे पुलिस टीम के इन्चार्ज आपसी तालमेल बनाए रखें। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखें।

उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि वे भी अपने दायित्व बारे में पूरी जानकारी हासिल करके व्यवस्थित रूप से परीक्षाओं की योजना बनाकर उसके सही क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। ट्रांजिट आफिसर को सेंसिटिव मटेरियल लाने व ले जाने की यूपीएससी हिदायतो की पूर्ण जानकारी ले लें।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि परीक्षा से सम्बंधित उक्त अधिकारी अपने- अपने वाहन चालक को निर्देश दें कि वे अपने वाहन पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में हो ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि वाहन चालक पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित रूट पर ही गाड़ी चलाएं। उन्होंने ट्रांजिट आफिसर को सेंसेटिव मेटेरियल लाने व ले जाने के लिए 28 अक्टूबर को लाने वाले जाने के लिए प्रातः निर्धारित समय जिला खजाना कार्यालय फरीदाबाद में पहुंचने तथा अपने साथ विभाग के एक कर्मचारी की मदद के साथ अपने दायित्व को पूरा करने बारे भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि एचएसएससी द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है, और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरतें। क्योंकि ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने भी उपस्थित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर और परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को परीक्षाओं से संबंधित दिशा निर्देश देकर जागरूक किया और कहा कि फरीदाबाद जिला की सफल परीक्षा संचालन की गारिमा बनाए रखने में भागीदार बनें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जिला फरीदाबाद में ली जाने वाली पुरूष पुलिस सिपाही की लिखित परीक्षा 28, 29 व 31 अक्टूबर के लिए 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान एसएससी की हिदायतों के अनुसार परीक्षा की गारिमा, पवित्रता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र वार मैजिस्ट्रेट और (ट्रांसिट आफिसर) नियुक्त किए गए हैं। मैजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेंगे। जबकि ट्रांजिट आफिसर परीक्षा के दौरान संबंधित परीक्षा केंद्र में सेंसिटिव मेटेरियल को जिला खजाना अधिकारी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत जिला खजाना कार्यालय, फरीदाबाद में संबंधित नोडल अधिकारी को पहुंचाएंगे।

डाँ एमपी सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पंखे, दीवार घड़ी पेयजल,सैनिटाइजर, शौचालय तथा साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है। उसको केंद्र में अंदर जाने ना दें। यदि स्कूलों के अन्दर वाल पेंटिंग या ब्लैक बार्ड आदि पर ऐसी सामग्री लिखी गई या पेंटिंग की गई है तो उस पर कागज चस्पा करना सुनिश्चित करें। दिव्यांग जनों के लिए भी कमीशन के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर पालना सुनिश्चित हो।

बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम परमजीत चहल चंद,एसीपी महेंद्र वर्मा, नागराधीश पुलकित मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी सहित अन्यअधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here