पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुआ शनि देव की विशाल चौकी का आयोजन

0
325
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव का जन्म ज्येष्ठ अमावस्या को हुआ था. इस वर्ष शनि जयंती 19 मई के दिन शुक्रवार को मनाई गई शनिदेव जयंती के इस पवन अवसर पर कल रात पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में शनिदेव की विशाल चौकी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथित के तौर पर स्लेजहैमर आयल टूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी प्रदीप मोहंती, प्रिंस राज भाटिया दंपत्ति व बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रहे।

शनि जयंती के पावन अवसर पर प्रदीप मोहंती व प्रिंस भाटिया ने भगवान शनि की पूजा आराधना की। शनि देव की पूजा आरती के बाद पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में बने सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भी दौरा किया। इस दौरान प्रदीप मोहंती ने स्कूल के साथ जुड़कर काम करने की भी इच्छा जताई। वहीं बात करें शनि देव की चौकी की तो इस आयोजन में फरीदाबाद की कई हस्तियां व पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के निमंत्रण पर विधायक सीमा त्रिखा, केसी लखानी, पूर्व मंत्री एसी चौधरी, शक्ति सेवादल के प्रधान मोहन अरोड़ा व सैकड़ों की तादाद में भक्तजन शनिदेव की विशाल चौकी में पधारे व भगवान शनि देव के सामने नतमस्तक हुए। वहीं शनिदेव की विशाल चौकी में विशेष आकर्षण का केंद्र रही श्री शनिदेव महाराज जी की अद्भुत लीला,

शनि जयंती के इस मौके पर पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा ने कहा कि तीनो युगों में शनि देव की महिमा का गुणगान होता आया है। शनि महाराज कलयुग के बादशाह हैं। शनि जयंती पर उन्होंने सबको भगवान शनि की आराधना करने की सलाह भी दी। चौकी के समापन के पश्चात भारत अशोक अरोड़ा व सभी दल के सदस्यों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व सभी भक्तजनों का मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर धन्यवाद किया गया। इस शुभ अवसर पर विशेष रुप से गोवर्धन लाल कुमार, प्रमोद दीवान, नवजीवन गोसाई, राकेश दीवान, सुरेंद्र अरोड़ा, पवन कुमार, हरीश, मनोज विरमानी, विजय कंठा, रमेश बत्रा, मनोहर नागपाल, दीपक सुखीजा, तरुण, सोनू नागपाल, मोनू नागपाल, दिनेश, कमल, विनोद, राकेश, कमल सेठी, सचिन, धीरज, हरीश, संजय, गोवर्धन कुमार, हेमंत, विपिन, सतीश, मदन, जितेंद्र, आशु, सोनू, सत प्रकाश, हरिओम, गौरव, दिनेश, जियालाल, रामपाल, मनु, गिरीश, मनीष, जितेंद्र, योगेश, सतीश, गुलशन, राहुल, बंसीलाल, सोनू, सोनू खत्री, रमेश, सतीश, यशपाल, सचिन, विकास, संजय, चंदर, सुरेंद्र, गौरव, सागर, मनोज, संजय व भारत अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here