हुडा कन्वेंशन सेंटर में होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन

0
1378
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Dec 2018 : उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा कि जिला में 16 से 18 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन सेक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित इस महोत्सव को लोगों के सहयोग से धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में तीनों दिन तक हुडा कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न कार्यक्रम व सेमिनार आयोजित होंगे। इसके अलावा तीनों दिन तक धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ सरकारी विभागों द्वारा भव्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को रोचक जानकारी के साथ-साथ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा तीनों दिन गीता के संदेश व जीवन दर्शन पर सेमिनार का आयोजन होगा। पहले दिन दोपहर 12 बजे प्रदर्शनी व कार्यक्रम का शुभारंभ होगा व दोपहर बाद तीन से चार बजे तक शिक्षा विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार दूसरे दिन प्रात: 10 बजे से 6 बजे तक प्रदर्शनी व दोपहर बार 3 से 4 बजे तक सेमिनार तथा सायं 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार तीसरे दिन सुबह 10 से 6 बजे तक प्रदर्शनी व 10 से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न संस्थाओं की ओर से सेमिनार तथा 12 से 12.15 बजे तक वैश्विक गीता मंत्रोच्चारण तथा दोपहर बाद 2 बजे से नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जिम्मेवारियों का तत्परता के साथ निवर्हन करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ राजेश कुमार, एसडीएम बडख़ल अजय चोपड़ा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी अमरदीप जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here