February 23, 2025

मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है : सोमलता भड़ाना

0
7
Spread the love

Faridabad News : जगमाल इन्कलेव रोशन नगर,अगवानपुर में वार्ड-24 की पार्षद सोमलता भड़ाना के कार्यालय पर उज्जवज ज्योति संस्था व सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर का उदघाटन पार्षद सोमलता भड़ाना ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सर्वोदय अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों की टीम ने लोगों के ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,ईसीजी,हृदय व श्वांस रोग की जांच की गई। इसके अलावा महिलाओं में होने वाले विभिन्न रोगों की भी जांच की गई और उन्हें आवश्यक परार्मश भी दिया गया। इस अवसर पर पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है। मनुष्य का स्वास्थय जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा। उन्होनें कहा कि जो लोग ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकते उनके लिए यह स्वास्थ्य जांच शिविर वरदान साबित हो रहा है। उन्होनें डाक्टरों से भी आग्रह किया कि गरीब जनता की हरसंभव मदद की जाए। सोमलता भड़ाना ने कहा कि वार्ड-24 उनका परिवार है और अपने इस परिवार की खुशहाली और तरक्की के लिए जो बन पड़ेगा वो करेगी। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है इसमें गरीबों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नई नई कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है। सोमलता भड़ाना ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी दिन रात काम करके फरीदाबाद को तरक्की की नई ऊर्चाइयों पर ले जा रहे है। इस मौके पर पार्षद सोमलता भड़ाना,चौ.श्याम चन्द्र भड़ाना,युवा भाजपा नेता रवि भड़ाना,आरती,सीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *