Faridabad News : ’’बेटा बेटी एक समान – बेटी भी करती है कुल का नाम’’ इस कहावत को चरितार्थ करने वाली साफ्ट बाल राश्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता पूजा हुड्डा का रविवार को मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन, सैक्टर 10 में स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित खेल परिशद हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष दीप भाटिया ने पूजा हुड्डा व उसके माता पिता को षौल स्मृति चिन्ह व सम्मान पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।
दीप भाटिया ने कहा कि गांव दयालपुर की एक साधारण परिवार व आटो रिक्षा चलाने वाले की बेटी ने गोवा में आयोजित राश्ट्रीय साफ्ट बाॅल प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का कप्तान बनकर अपने नेतृत्व में कई राज्यों की टीमों को हराकर फाइनल में पहुंच कर गोल्ड ट्राफी प्राप्त करके फरीदाबाद जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम रोषन किया है इसके लिये इसके कोच व मां-बाप के साथ-साथ सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति व रौटरी क्लब ग्रेस के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होने इसका मनोबल बढ़ाया और आर्थिक मदद प्रदान की।
उन्होंने अपने खेल परिशद की ओर से सरकारी स्तर पर इस उभरती खिलाड़ी पूजा हुड्डा को हस संभव मदद प्रदान कराने का आष्वासन दिया। इस सम्मान समारोह में पवन गुप्ता, अरूण बजाज, कैलाष षर्मा, गौतम चैधरी, सुरेन्द्र जग्गा, राजेन्द्र गोयनका, अषोक मलिक, बांकेलाल सितोनी के साथ-साथ उशाकिरण षर्मा, राज राठी, कुसूम कौषिक, रेखा षर्मा, कमला वर्मा, सुशमिता आदि उपस्थित हुये।