Faridabad News : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सामने पड़ी जमीन को एसडीएम राजेश प्रजापति द्वारा पार्किंग ठेके पर दिये जाने वाला ठेका आज निरस्त कर दिया गया जिस पर दीपक चौधरी ने माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर का आभार जताते हुए कहाकि मंत्री जी ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया कि वह फरीदाबाद में किसी को परेशान नहीं बल्कि सबका विकास करने के लिए ही मंत्री बने है। दीपक चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को जब इस पार्किग ठेके के बारे में जानकारी मिली तो उन्होने इसकी सूचना मुझे दी और मैने तुंरत प्रभाव से इस बात को माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के समक्ष रखी और इस ठेके के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन भी सोंपा। दीपक चौधरी ने कहा कि आज माननीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के प्रयासों से एक बार फिर सैकडो परिवारो की रोजी रोटी छीनने से बच गयी और सभी आज काफी खुश है। उन्होंने कहा कि वह बल्लभगढ विधाानसभा क्षेेत्र की और से माननीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर का आभार जताते हैें। इस अवसर पर दीपक चौधरी ने क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेन्द्र चौधरी को मिठाई खिला कर आभार जताया।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों एसडीएम बल्लभगढ़ द्वारा अग्रवाल धर्मशाला के सामने वाली जमीन को पार्किँग के ठेके पर दिये जाने का विरोध स्थानीय पार्षद दीपक चौधरी ने किया था उन्होंने कहा था कि इस जगह को पार्किंग का ठेके दिये जाने से यहां पर रेहडी, पटरी आदि लगाने वाले सैकडो परिवारो की रोजी रोटी छीन जायेगी और वह बेरोजगार हो जायेंगे जिसके लिए उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा था।