Faridabad News, 16 Oct 2018 : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा ओल्ड फरीदाबाद में डंडोत परिक्रमा का आयोजन किया गया जिसमें युवा भाजपा नेता अमन गोयल, चेयरमैन अजय गौड, सुरेन्द्र शर्मा बबली सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्षद सुभाष आहूजा ने सभी आये हुए अतिथियो का स्वागत किया एव उनको पटका पहनाया।
इस अवसर पर पार्षद सुभाष आहूजा ने कहा कि डंडोत परिक्रमा का आयोजन पिछले काफी वर्षो से हम लगातार करते आ रहे है और इस आयोजन में श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा हर वर्ष सफल होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी परम्परा एवं संस्कृति को बनाये रखते हुए इन पर्वो में बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने पूर्वजो के बताये हुए दिशा निर्देशों पर चलना चाहिए।
सुभाष आहूजा ने कहा कि हमारी सस्कृति एवं परम्परा की पहचान है इसीलिए इस तरह के कार्यक्रमों में सदैव बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने आयोजको का भी आभार जताया जिन्होंने इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित कर पुण्य का भागीदार बनाया।
इस अवसर पर अमर गोयल, अजय गौड, सुरेेन्द्र शर्मा बबली ने भी संयुक्त रूप से इस परम्परा को ओल्ड फरीदाबाद की पहचान बताते हुए कहा कि आज भी हमारा ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र संस्कृति एवं परम्पराओं से सरोबोर है और यहां पर हमारे पूर्वजो द्वारा बनायी गयी सभी रस्मो रिवाजों को पूरी संस्कृति व परम्परा से मनाते है।
इस अवसर पर पार्षद सुभाष आहूजा ने कहा कि इस परिक्रमा को पूर्ण सफलता बनाने के लिए सभी श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर मुकेश शास्त्री, यशपाल गांधी, आर के चिलाना, सोम मल्होत्रा, विनोद भाटी, बिटटू सोनी, डा. कुलभूषण शर्मा, पंचनद सेना से टोनी पहलवान, दिनेश छाबडा, ंिचूटू साहनी, प्रेम दीवान, दीपक कपिल, ब्रिजभूषण, विजय गुप्ता, सुशील चौेधरी, प्रेम मेहता,सुरेश सेठी, वेद प्रकाश, चन्द्र प्रकाश गेरा, कमल जख्मी, धनेश सरदाना अमित मित्तल, अशोक गोयल, अरूण गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर इस परिक्रमा को सफल बनाया जिसके लिए हम उनका आभार जताते हे।
इस अवसर पर मंच संचालन श्री राज कुमार राज द्वारा किया गया एवं परविन्द्र मल्होत्रा शंटी ने भी इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस पूरे कार्यक्रम को संस्कृति व परम्परा से पूरा करवाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय नारंग प्रधान, हेमन्त खुराना, सतीश आहूजा, शम्मी कटारिया, सचिन शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।