Faridabad News : नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आई.सी.एस.आई.) ने 50वें वर्ष के प्रवेश के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया। इस दौरान के संस्थान के 1980 के बाद तक के पूर्व चेयरमैनों समेत पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत जीएस अग्रवाल, सीएस विजय गुप्ता, चेयरमैन नीरज जैन आदि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीवन में किसी भी संस्थान को आगे बढ़ाने में सचिव की बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में समर्पण भाव से जिम्मेदारी निभाने से ही सचिव और संस्थान बुलंदियां छूता है। कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर ने आइसीआइ के सभी छात्रों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। आइसीआइ उत्तीर्ण करने पर उन्होंने युवाओं को जीवन में सफलता के मूल मंत्र भी बताए। अपनी जिम्मेदारी निभाने को प्रेरित किया। कहा कि मेहनत और ईमानदारी से ही बुलंदी मिलती है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण को भी प्रसारित किया गया था, जो आइसीएसआइ की ओर से राजधानी दिल्ली में चल रहा था।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन नीरज जैन, सीएस प्रवीण राकां, सीएस पीसी जैन, सीए अतुुल अरोड़ा, सीएस वीनिता अरोड़ा, सीएस अरूण गोयल, सीएस एपके गोयल, सीएस नीतिन रावत, आरके वर्मा, फरीदाबाद चैप्टर से सुमन अय्यर, अरविंद, अंबिका वासुदेव, आदि उपस्थित थे।