Faridabad News, 26 March 2019 : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एनआईटी मार्किट नं. एक के प्रधान राजेश भाटिया अपने ब्यान में कहाकि अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को टिकट देते है तो पूरा बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लोग उनका विरोध करेंगे। उन्होंने कहाकि जिस तरह केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने धार्मिक कार्यक्रम में राजनीती की थी उस से जनता के मन में ग़ुस्सा भरा हुआ है और इस बार जनता बता देगी कि धार्मिक कार्यक्रम में राजनीती करना उनके लिए कितना नुकसानदायक साबित होगा । जो राम का नहीं वो किसी का भी नहीं जो धार्मिक कार्यक्रमो में राजनीती करते है। उन्होंने कहाकि वैसे तो भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है और फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर राम के नाम पर ही राजनीती करते रहे है। उन्होंने कहाकि अगर टिकट मिल भी गई तो उनका पूरा विरोध किया जायेगा उनका कोई भी बड़खल विधासभा का कार्यक्रम सफल नहीं होगा। श्री भाटिया ने कहाकि भाजपा सरकार अगर भाजपा से किसी को भी टिकट देती है तो हम भाजपा के साथ खड़े है। उन्होंने कहाकि जैसा की 17 मार्च को मंदिर के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे श्री सनातन धर्म महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शर्मा व सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं सहित व पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत के राज्यों की संस्थाओं के पदाधिकारी आए थे उस में भी सभी ने फैसला किया था की इस बार कृष्णपाल गुर्जर को वोट नहीं दी जाएगी।