दयालनगर में रेलवे को जमीन देनी पड़ी तो पहले आपको घर दिया जाएगा, फिर रेलवे को जमीन दी जाएगी : कृष्णपाल गुर्जर

0
623
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद-(21फरवरी)- बीजेपी गरीबों को घर देना का काम कर रही है न कि उजाड़ने का, रेलवे की जमीन पर आप लोग कई सालों से रह रहे है। जब विपक्ष में रहते हुए कृष्णपाल ने आप को उजड़ने नही दिया , अब तो आप लोगों की अपनी सरकार है आप लोगो ने मुझे इतना मजबूत कर दिया है कि आप लोगो को न्याय दिलाने में सक्षम हु। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर दयाल नगर में रेलवे विभाग द्वारा लोगों को तोडऩे के नोटिस दिए जाने के बाद सोमवार की शाम को हजारों की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला वार्ड 20 से प्रमुख रूप से मौजूद थे। उन्होंने मीटिंग में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री का बुके देकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया और हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने कहा कि यहां के लोग पिछले 50 सालों से यहां पर रहकर गुजर बसर कर रहे हैं ऐसे में एकाएक इन्हें नोटिस दिया जाना कहीं ना कहीं इनके ऊपर अन्याय है जिस तरीके से दिल्ली हाइकोर्ट ने प्रधानमंत्री उदय योजना स्किम तहत दिल्ली रेलवे की जमीन पर रह रहे है लोगो को फ्लैट्स या जमीन देकर बसाने का काम किया था। उसी तरह ही यहां भी दयालनगर और फरीदाबाद के लोगो को सरकार बसाने का काम करे। इन्हें भी प्रधानमंत्री उदय योजना स्किम के तहत घर देंने का काम करे। इस मौके पर केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल पाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आपको बीजेपी की सरकार रहते हुए कोई भी नहीं यहां से उजाड़ सकता है अगर रेलवे को फिर भी यह जमीन देनी पड़ी तो आपको पहले घर दिया जाएगा फिर रेलवे को यह जमीन दी जाएगी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुझे यहां तक पहुंचाने में आप लोगों का बहुत बड़ा हाथ है आपका और मेरा अनोखा रिश्ता है बीजेपी गरीबों की सरकार है और हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास , तो आपके बिना यह संभव ही नहीं है क्योंकि इस शहर को बसाने वाले आप हैं और आपकी बदौलत ही कृष्णपाल गुर्जर है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी की बुराई नही करना चाहता हु। हां बस आप को आगाह कर रहा हु की किसी के बहकावे में न आएं। मीटिंग के दौरान मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने दयालनगर में पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के लिए 40 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। जिस पर स्थानीय लोगों ने केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व पार्षद कैलाश बैसला के समर्थन में जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर वार्ड20 के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला की पीठ थपथपाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वार्ड20 में बहुत काम हुए है। बेटी हेमा बैसला पार्षद और मेरे छोटे भाई ने विकास में कोई कसर नही छोड़ी है। एक बार फिर से नगर निगम जिताकर भेज देना , विकास की जो थोड़ी बहुत कमी रह गई है वो अबकी बार पूरी कर दूंगा। इस मौके पर हज़ारो की संख्या में पहुंचे लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर और कैलाश बैसला ज़िंदाबाद के नारे लगाए।स्वागत समारोह में गजेंद्र लाला, विक्की भड़ाना, गजानंद तिवारी, आरएन सिंह, सुनील मास्टर,प्रेम देव मास्टर, मनीष प्रसाद, विनोद कुमार, राजेन्द्र सिंह सहित हज़ारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here