Faridabad News, 28 Nov 2021: माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशअनुसार एवं पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता व अर्चना गोयल के मार्गदर्शन में हरमन बद्री फाउंडेशन एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) एवम मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के सहयोग से आज रविवार को आगमन सोसायटी सेक्टर-70 आईएमटी फरीदाबाद मैं फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया। जिसमें ब्लड, सुगर, ईसीजी, आर्थो, स्त्री रोग की जांच हुई 130 लोगों से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। हरमन बद्री फाउंडेशन से स्वाति शर्मा, नरेश शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा, हरमन शर्मा ने भाग लिया। आगमन सोसाइटी से अंकित त्यागी, बिनोद पांडेय, रोबिन, कुलदीप चौहान, कुलदीप सिंह, प्रभाकर मिश्रा, प्रभाकर सिंह, अनुराग जिंदल, ललित श्रीवास्तव, परमिंदर तिवारी,अजय कुमार,विनय जैन, आर. के सिंह, दीपक शर्मा, दीपक झा, विशाल सोनी, राकेश यादव, सुमित शर्मा, केशर रावत, सुमित, संजू बाबा, रुद्र शुक्ला, सत्रुगण सिंह, शिव कुमार, विकास सोनी, संजय शर्मा, संदीप,अतुल शर्मा, मंगल सिंह, दिनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, राज, संजय शर्मा, अवनीश दीक्षित, शंकित, प्रशांत, गौरव, मामाजी आदि ने भाग लिया। रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से देवेंद्र सिंह,बलजीत सिंह, प्रवीन शर्मा, सुरजीत सिंह, विजेंद्र सिंह,
मेट्रो हॉस्पिटल से डॉक्टर शैली, डॉक्टर अमित, डॉक्टर नदीम अहमद, आशुतोष ने सहयोग दिया।
यहां पर सुखा कूड़ा और गीला कूड़ा के बारे मैं सभी लोगों को जागरूक किया गया सभी ने माना कि हम एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा सुखा कूड़ा और गीला कूड़ा के बारे में बताएंगे और रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के कानून के बारे मे बताया गया। अब जुर्माना 10 गुना बढ़ चुका है कृपया ट्रैफिक के नियम का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों के भी सुरक्षित रहने दें हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर पहने।