बॉर काउन्सिल की समस्या या मांग है तो उसको जल्द पूरा किया जायेगा: गोपाल शर्मा

0
532
Spread the love
Spread the love

Faridabad New, 31 July 2021 : जिला न्यायालय परिसर फऱीदाबाद में भाजपा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक व डिसिप्लेनरी कमेटी पंजाब एंड हरियाणा बॉर काउन्सिल के चैयरमैंन रणबीर ढाका व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाशवीर नागर ने की व मंच संचालन के एल शर्मा ( पूर्व जिला संयोजक) ने किया। कार्यक्रम में फऱीदाबाद के सभी अधिवक्ताओं ने एक पत्र के माध्यम से कुछ मागें दोनो अतिथियों के सामने रखी जिस पर गोपाल शर्मा ने कहा कि वह स्वयं भी अधिवक्ता है इस नाते जो इस बॉर की समस्या या मांग है उसको जल्द पूरा किया जायेगा। श्री रणबीर ढाका ने सभी मागों को माननीय मुख्यमंत्री ( हरियाणा) व बार काउन्सिल तक पहुँचने और उनके जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया, इसके साथ ही दोनो वक्ताओं ने भाजपा की नीतियो, उपलब्धियों, योजनाओं के बारे में सभी को बताया प्रकाशवीर नागर ने मांग रखी कि वकील भाई कोविड काल में आर्थिक तंगी से झूझ रहे है जिसके लिये बार काउन्सिल व सरकार को कुछ उचित कदम उठाने चाहिये। कार्यक्रम के अंत में दोनो मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया इन कार्यक्रम में हमारे साथ विवेक रावत (बार प्रधान फऱीदाबाद), ओ पी शर्मा, नरेन्द्र अत्रि,नरेन्द्र शर्मा,संतराम शर्मा, जे पी आधाना, राजेन्द्र शर्मा, पी के मित्तल, रंजना शर्मा, एल एस यादव, नरेन्द्र कौशिक,राजकुमार तंवर, विपिन यादव, उमा सिंह, के एल शर्मा, मनीष छोकर, रंजना शर्मा, जीतसिंह रावत, संजीव अत्रि, रंजना सिंह आदि सभी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here