Faridabad News, 25 Oct 2020 : दशहरा के मौके पर आज सांसे महिम के द्वारा टाउन पार्क में पौधा रोपण किया गया और सांसे मुहिम का सिर्फ एक ही संदेश है चाहे कोई भी त्यौहार हो उस दिन एक पौधा जरूर लगाएं , आज सांसे मुहिम के द्वारा टीना बहन के जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया और और उन्होंने अपने जन्मदिन पर संदेश दिया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उस पौधे की पानी और देखभाल की जिम्मेदारी विजयपाल ने ली और पौधारोपण में नेहा, आकाश, राहुल, मेघा, कमल सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि पूरा एनसीआर जिस तरीके से गैस चैंबर बन चुका है यहां पर सांस लेना भी भारी है और कभी बल्लभगढ़ शहर तो कभी फरीदाबाद पोलूशन के मामले में कभी नंबर वन और कभी नंबर दो पर आ रहा है तो यह सोचने वाला और गंभीर विषय है और इसका सिर्फ एक ही समाधान है कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाए और हम सब मिलकर ही इस पोलूशन नामक खतरनाक महामारी बीमारी से लड़ सकते हैं सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं आने वाले भविष्य को हम कैसी वायु देंगे यह हम पर निर्भर करता है इसलिए हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसे वृक्ष बनाएं।
सांसे हो रही कम आओ पौधे लगाए हम