अगर चेहरे की खूबसूरती को चाहते हो बचाना तो हेलमेट अवश्य लगाना वरना भरना पड़ेगा जुर्माना: दीक्षा भाटिया

0
630
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Jan 2021 : स्पेशल रिफ्लेक्टर टेप जागरूकता लाने एवं रिफ्लेक्टर लगाने का विशेष अभियान फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर आदरणीय श्री यशपाल यादव जी के आदेशनुसार एवं आदरणीय श्री जितेंद्र कुमार गहलावत जी डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार पिछले कई दिन से जिला फरीदाबाद में चलाया जा रहा है इस कड़ी में आज रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं जागरूकता करने का विशेष अभियान मानव रचना एफएम रेडियो पर किया गया इसमें हमारी आदरणीय दीक्षा भाटिया जी ने एफएम रेडियो के माध्यम से लोगों को साईकिल ,आटो , ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के लिए जागरूक किया और साथ ही हेलमेट सीट बेल्ट ड्रिंक एंड ड्राइव जेबरा क्रॉसिंग रेड लाइट के बारे में जानकारी दी गई नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत नई जुर्माने की राशि के बारे में भी बताया गया लोगों को बताया गया कि अब 10 गुना जुर्माना बढ़ चुका है इसलिए ट्रैफिक के नियम का पालन करें क्योंकि आपका जीवन अनमोल है इसका कोई मोल नहीं है हमारी आदरणीय सीनियर आरजे भावना शर्मा जी ने रिफ्लेक्टर टेप की खूबियां बताइ गई कैसे रिफ्लेक्टर टेप लगाकर दुर्घटना को रोका जा सत्ता है और रिफ्लेक्टिव लगाने से काफी हद तक सड़क पर दुर्घटना रोकी जा सकती है क्योंकि यह रात को एवं धुंध के समय पीछे से चमकती है हम सभी को हमेशा सड़क नियमो का पालन करना चाहिए।

इस जागरूकता अभियान में मानव रचना एफएम रेडियो 107.8 की पूरी टीम ने भावना शर्मा सीनियर आरजे ,दीक्षा भाटिया प्रोग्राम हेड, सरिता सीनियर मैनेजर, कृष्णपाल ब्रॉडकास्ट इंजीनियर, प्रियंका आरजे ,यशिका डीएसडब्ल्यू, हिमांशी रावत ,साक्षी शर्मा एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के फाउंडर एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल के मेंबर देवेंद्र सिंह ने इस अभियान में अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here