आईआईएफएमसी ने ए डी स्पोर्ट्स क्लब को 5 विकेट से हराया

0
713
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 17th रविंदर फागना मिक्स कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में आईआईएफएमसी ने ए डी स्पोर्ट्स क्लब को 5 विकेट से हराया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 20-20 ओवर का था ओर यह मैच आईआईएफएमसी और ए डी स्पोर्ट्स क्लब के साथ खेला गया। आईआईएफएमसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। ए डी स्पोर्ट्स क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 19. 2 ओवर में 10 विकेट पर 151 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए नीरज तिवारी ने 36 रन , अनूप ने 30 रन, करण डेढ़ा ने 21 रन , शुभम ने 20 रन बनाए | आईआईएफएमसी की और से गेंदबाजी करते हुए अंकित भड़ाना ने 3 विकेट, हर्ष ज्जाखड़ और नकुल पॉल व् कृष्णा भड़ाना 2-2 विकेट, कपिल सैनी ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए।

आईआईएफएमसी ने 17.2 ओवर में 5 विकेट में 152 रन बनाकर जीत हासिल की और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सुमित पराशर ने 82 रन , नकुल पॉल ने 37 रन , खेमचंद ने 14 रन बनाए । ए डी स्पोर्ट्स क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए केपी भामला और प्रदीप व् गौरव और सुमित व् नीरज ने 1-1 विकेट ली इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंडित सुमित रमेश पराशर को दिया गया ( आईआईएफएमसी से )

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here