अवैध चरस तस्करों को क्राईम ब्रांच 85 ने दबोचा, भेजा जेल

0
892
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Jan 2021 : क्राईम ब्रांच 85 ने 2 आरोपी रामचंद और शेख अब्दुल अजीज को सूचना के आधार पर थाना सराय के एरिया से अवैध चरस तस्करों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी रामचंद धारसा थाना पतली कुल जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश व आरोपी गांव गढी थाना अमर कॉलोनी लाजपत नगर दिल्ली के रुप में हुई है।

आरोपियो के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में NDPS ACT. की धारोओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पूछताछ में उपरोक्त आरोपियों ने बताय कि आरोपी रामचंद खुद चरस तैयार करता है और बेचने का काम करता है। आरोपी पहले भी दिल्ली में 2 बार बेच चुका है और अब फरीदाबाद में बेचने के लिए आया था। वह अब्दुल अजीज को बेचने के लिए आया था।

क्राईम ब्रांच 85 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने बताया कि शेख अब्दुल अजीज को रामचंद चरस बेचने के लिए देने आ रहा है जिसकी सूचना क्राईम ब्रांच 85 को मिली जिसपर क्रईम ब्राच टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए आरोपियो को थाना सराय के एरिया से काबू कर लिया है।

आरोपियो से 1किलो 250 ग्राम चरस बरामद हुआ

आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here