February 21, 2025

इंपीरियल ऑटो ने किया इंटर प्लांट क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता का आयोजन

0
32563
Spread the love

Faridabad News, 22 Dec 2019 : ऑटो मोबाइल क्षेत्र में अग्रणीय इंपीयिरल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पहली इंटर प्लांट क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता का आयोजन सूरजकुंड स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी के सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नए विचारों को बढ़ावा देना और गुणवत्ता जागरुकता मेें सुधार करना रहा। अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से संगठनात्मक विकास लाने के लिए यह एक अनूठा मंच भी रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से एवीपी क्यूएपीक्यू सुल्तान सिंह व इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन जगजीत सिंह, एमडी एस.बी. सरदाना, सीईओ, तरुण लाम्बा, सीनियर मैनेजर करण लाम्बा ने दीप प्रज्जवलित करके विधिवत रुप से किया। इस दौरान प्रतियोगिता में कुल 12 इंटरप्लांट टीमों ने भाग लिया और इम्पीरियल ऑटो से मुख्यातिथि, प्रबंधन, ग्राहक, आपूर्तिकर्ता और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्यातिथि सुल्तान सिंह ने कहा कि इंपीयिरल ऑटो फरीदाबाद की एक पुरानी और मजबूत औद्योगिक इकाई है, जिसने एक यूनिट से अपने उद्योग की शुरुआत की और आज फरीदाबाद सहित एनसीआर में इसके 23 से भी ज्यादा प्लांट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्पादन के साथ-साथ क्वालिटी मेें भी बेहतरता लानी होगी, तभी इस आधुनिक प्रतिस्पर्धा में हम बेहतर काम कर सकते है। इंपीरियल ऑटो के सीईओ तरुण लांबा ने क्वालिटी सर्कल पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इसका उद्देश्य समस्या के उचित विश£ेषण और इसके समाधान को खोजने के साथ पीक्यूसीडीएसएम के क्षेत्र में कर्मचारियों व सहयोगियों के कौशल स्तर में सुधार करना है। यह क्यूसी गतिविधि में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के आयोजन से कंपनी की उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और अगले साल अधिक गुणवत्ता वाली सर्कल टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई।प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन जगजीत सिंह, एमडी एस.बी. सरदाना, सीईओ, तरुण लाम्बा, सीनियर मैनेजर करण लाम्बा, जनरल मैनेजर एचआर मनोज बत्रा, डायरेक्टर एन.के. वेदी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *