बच्चों व महिलाओं को साफ-सुथरा रहने और बीमारियों से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी

0
1368
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 सामाजिक संस्था प्राक्रुथीे (Prakruthee) ने डी एल एफ सेक्टर -10 बस्ती में स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों व महिलाओं को साफ-सुथरा रहने और बीमारियों से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्राक्रुथीे संस्था की ट्रस्टी कोमल सरना, मानव सेवा समिति महिला सेल की पदाधिकारी उषा किरण, रमा सरना, नीरज जग्गा के नेतृत्व में डॉ अनूप कुमार व डॉ हेमंत अत्री ने बच्चों को स्वस्थ व साफ-सुथरा रहने के बारे में बताया और बच्चों के पेट के कीड़े मारने की दवा पिलाई और गर्मी में होने वाले रोगों से बचाव की भी जानकारी दी । इस अवसर पर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके दवाई प्रदान की गई। इस मौके पर कैलाश शर्मा, अमर बंसल , बिरेंद्र गोड, बांकेलाल,अनूप गुप्ता, संजीव शर्मा,ओ पी सहल, विवेक सरना, साक्षी बंसल, कार्तिक वाधवा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here