गंभीर बीमारी के चपेट आने से पहले युवा सुधारे अपनी आदत : डॉ रवि भाटिया

0
776
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 march 2020 : एन एच 3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज,फरीदाबाद में कॉलेज के ‘इक्वल ऑपर्चुनिटी सेल’ द्वारा ‘वर्ल्ड हियरिंग डे’ के मौके पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया | इस सेमिनार के मुख्या वक्ता के रूप में सर्वोदय अस्पताल से इ एन टी विशेषज्ञ सीनियर डॉक्टर रवि भटिया ने कॉलेज के छात्र -छात्राओं को बताया की ‘हरी-वरी-करी’ अर्थात ‘जल्दी-टेंशन-तेलयुक्त’ की वजह से आज के युवा सबसे ज्यादा रोगग्रस्त हो रहे है | डॉ भटिया ने युवा वर्ग को सचेत करते हुए बताया की देश में पुरुषो में सबसे ज्यादा गले कैंसर की शिकायत मिल रही है जिसका मुख्य वजह धूम्रपान, तम्बाकू, गुटका, इ-सिगरेट,अल्कोहल आदि का सेवन करना है| ‘वर्ल्ड हियरिंग डे’ के मौके पर डॉ भटिया कान-नाक-गले से में होने वाले समस्या को विस्तार से चर्चा किया| साथ ही उन्होंने बताया की सर्वोदय अस्पताल भारत सरकार के साथ मिल कर समाज के गूंगे-बहरे बच्चो को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और अभी तक लगभग 100 ऐसे बच्चो को सफल ऑपरेशन के माध्यम से ठीक किया गया है| कार्यक्रम की संयोजिका और ‘इक्वल ऑपर्चुनिटी सेल’ की इंचार्ज डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता है| कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज एन एन एस गर्ल्स इकाई, कॉलेज वीमेन सेल का विशेष योगदान रहा| इस मौके पर डॉ रूचि अरोरा, अंजलि मनचंदा, प्रमोद कुमार, सरोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here