15 वर्ष की ऊम्र में जतिन सौनी ने आरचरी नेशनल गेम में हरियाणा का नाम रोशन किया

0
2456
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : जतिन सौनी ने मात्र 15 वर्ष की ऊम्र में आरचरी नेशनल गेम में कास्य पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है । उल्लेखनीय है की जतिन सौनी ने 13 से 15 अप्रैल तक मुम्बई सेंट्रल में आयोजित इंडोर मेयर कप नेशनल प्रतियोगिता में  हरियाणा की तरफ से भाग लिया और कास्य पदक जीतने में सफल रहे । यह कारनामा जतिन ने सिनियर ग्रुप में खेलते हुए किया । मुम्बई में आयोजित इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल  तमिलनाडु, सिलवर मेडल  कर्नाटक व कास्य पदक हरियाणा के जतिन सौनी  ने जीता । जतिन सौनी आरचरी खेल में अपना लोहा मनवाता रहा है । सेक्टर -3 निवासी जतिन को  पिता करतार सिंह का हमेशा सहयोग मिलता रहा है । जतिन सौनी के आगन पर शुक्रवार को उनका जोरदार स्वागत किया गया और उनके सेक्टर -3 आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा । सेक्टर -3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के पदाधिकारियों एंव जतिन के आस-पास रहने वाले नागरिको ने स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और जतिन सौनी व उसके परिवार के सदस्यों को बधाई दी । बधाई देने वालो में जतिन के दादा धर्मपाल वर्मा, फेडरेशन के प्रधान सुभाष लाम्बा, आरडब्लयूए की तरफ से  रतन लाल राणा, राजबीर, गयाप्रसाद, राजेश कौशिक, आर. एस सौनी, बाबू धौष व बंसल आदि थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here