24 घंटे में पुलिस ने पोक्सो एक्ट, अवैध हथियार, अवैध शराब लड़ाई झगड़ा तथा जुए के मुकदमों में 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
730
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 10 मुकदमों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी अंकित, सुनिल, कैशर,पंकज कुमार, चंद्रभान, नाजिर उर्फ चुन्ना, पप्पन, वेद प्रकाश, संदीप, राहुल, मिश्रा रणजीत तथा गौरव का नाम शामिल है ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गौरव को पोक्सो एक्ट, आरोपी सुनिल को अवैध हथियार के साथ, कैशर और अंकित को अवैध शराब, आरोपी राहुल और वेदप्रकाश को जुआ अधिनियम, आरोपी नाजिर उर्फ चुन्ना और पप्पन को पशु क्रुरता अधिनियम, आरोपी चंद्रभान को लापरवाही से डंफर लाकर दुर्घटना करने, आरोपी संदीप, मिश्रा और रणजीत को लड़ाई झगड़ा तथा आरोपी पंकज को चोरी के मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी अंकित के कब्जे से क्राइम ब्रांच 56 ने 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है और आरोपी सुनिल को अवैध हथियार सहित क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा बरामद की वहीं जुआ अधिनियम के राहुल और वेद प्रकाश आरोपियों के कब्जे से 3990/- रुपए बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here