नहरपार के 33 केवी सब स्टेशन आईएमटी स्तिथ चंदावली सेक्टर-68 में चारों यूनिटों व सर्कल सचिव के चुनाव हुए शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न

0
519
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 June 2022 : हरियाणा कर्मचारी महसंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रदेश में जारी बिजली कर्मचारियों के त्रिवार्षिक चुनाव की अग्रिम कड़ी में नहरपार के 33 केवी सबस्टेशन आईएमटी सेक्टर-68 चंदावली में फरीदाबाद सर्कल की चारों यूनिटों एवम सर्कल सचिव के चुनाव प्रदेश महासचिव सुनील खटाना की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराए गए । जिसमे राज्य कमेटी से नेता सतीश छाबड़ी सहित बतौर चुनाव अधिकारी की भूमिका में चेयरमैन रहीश यादव व उपप्रधान जगदीश ने अपनी चुनावी ड्यूटी को निभाते हुए सर्वसम्मति से चुनाव की प्रक्रिया को तरीके बद्ध चलाया । पहले राउंड में ओल्ड फरीदाबाद यूनिट के चुनाव में पुष्पेंदर सिंह को प्रधान, संजय राठौर व साधुराम देशवाल को उपप्रधान, लेखराज चौधरी को सेक्रेटरी, मोहरपाल व जिले सिंह कहराना को जॉइंट सेक्रेटरी, नरेंदर को कैशियर, राजकुमार को ऑडिटर, नवीन देशवाल, मनीष, कौशल को संगठनकर्ता व नारायण सिंह को चेयरमैन चुना गया । जिसके बाद दूसरे राउंड में एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के चुनाव में विनोद शर्मा को प्रधान, शौकीन खान को वरिष्ठ उपप्रधान, अशोक राठी व महेन्दर सिंह को उपप्रधान, बृजपाल तँवर को सेक्रेटरी, सोनू भगत व मामचन्द को जॉइंट सेक्रेटरी, मुकेश शर्मा को कैशियर, राजेश को ऑडिटर, नरेश, जनार्दन, मनोज को संगठनकर्ता चुना गया । जिसके बाद तीसरे राउंड में बल्लभगढ़ यूनिट के चुनाव में सुरेन्दर शर्मा को चेयरमैन, मदनगोपाल को प्रधान, राजबीर शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, अजय नागर व सुभाष को उपप्रधान, सुरेन्दर शर्मा को सेक्रेटरी, सत्यप्रकाश चौहान व मोहित को जॉइंट सेक्रेटरी, धीरसिंह को कैशियर, रफीक खान को ऑडिटर, सियाराम, वीरेंदर त्यागी व करतार को संगठनकर्ता चुना गया व चौथे राउंड में ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के चुनाव में सुनील चौहान को प्रधान, देवेंदर सैनी को वरिष्ठ उपप्रधान, दिगम्बर लाम्बा व जगदीश को उपप्रधान, रविदत्त शर्मा को सेक्रेटरी, महेन्दर व राहुल को जॉइंट सेक्रेटरी, लखा सिंह को कैशियर, जोगिन्दर को ऑडिटर, अशोक अत्रि, मनोज सैनी, जितेंदर व कुलदीप को संगठनकर्ता एवम अंतिम राउंड में फरीदाबाद सर्कल सचिव के पद पर कर्मबीर यादव को सभी कर्मचारियों ने बिना किसी विरोध के चलते सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना । जिसके बाद सभी नवचयनित पदाधिकारियों को फूलमालाओं के साथ स्वागत करते हुए संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई व एक सूत्र में बंधकर निगम व कर्मचारी हित मे अग्रसर रहकर काम करने के लिये उत्साहित भी किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here