असम में प्रभारी के नाते कांग्रेस को और मजबूत करेंगे हरीश रावत: अनीशपाल

0
1863
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस नेता अनीशपाल सहित फरीदाबाद के अनेक कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी। श्री रावत के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे कांग्रेस नेता अनीशपाल, राजेश आर्य, नरेंद्र कुमार एवं पुनीत सिंह ने उन्हें फूलों को बुक्का भेंटकर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अनीशपाल ने देश की राष्ट्रीय राजनीति पर श्री रावत से काफी समय तक चर्चा की। इस मौके पर अनीशपाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का राजनीति में लंबा अनुभव है और उन्होंने देश व कांग्रेस की राजनीति में मुख्य भूमिका का निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पर कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भरोसा जताया है, यही वजह है कि उन्हें ना केवल संगठन ने उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी थी, बल्कि संगठन में राष्ट्रीय महासचिव का पद देने के साथ साथ अब असम जैसे प्रदेश की भी जिम्मेदारी सौंपी है। अनीशपाल के अनुसार संगठन को इसका प्रत्यक्ष लाभ अवश्य मिलेगा। श्री रावत अपने लंबे अनुभव के आधार पर असम प्रदेश में कांग्रेस को और अधिक मजबूती दिलवाएंगे। अन अनीशपाल ने श्री रावत की नियुक्ति पर कांग्रेस की पूर्व श्रीमति सोनिया गांधी एवं अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की दूरदर्शिता का परिणाम संगठन को असम से अवश्य मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here