निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करानेे के संबध में पुलिस आयुक्त सजयं कुमार ने ली अधिकारियों की मीटींग

0
1096
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 08 May 2019 : इस मीटींग में डीसीपी सैंट्रल, डीसीपी एनआईटी, डीसीपी बल्लबगढ सभी 14 एसीपी, ऑफिस सुप्रीडेंट, सभी एसएचओ, सभी क्राईम ब्रांच पुलिस कमीशनरेट फरीदाबाद के अलावा, शिकायत शाखा प्रभारी, ओ.ए.एसआई, रिडर, पी.ए, जिला इन्सपैक्टर, वेलफेयर इन्सपैक्टर, रिजर्व इन्सपैक्टर, ई.ओ.डब्लु इन्सपैक्टर, कंट्रोलरुम इन्सपैक्टर के अलावा एमटीओ वाहन इंचार्ज इत्यादि मौजूद रहें।
पुलिस आयुक्त श्रीमान सजयं कुमार ने बताया कि आम चुनाव प्रजातंत्र को एक पर्व के रूप मे मनाया जाता है। जिसको हर्सोल्लाहस के साथ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, व स्वतंत्र रूप से संम्पन करवाना पुलिस की नैतिक जिम्मेवारी है। लोकसभा चुनाव 2019 की जिला मे सभी तैयारी समय रहते पुख्ता कर ली गई है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र मे जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र आते है। जिनमे एनआईटी, बडखल फरीदाबाद, बल्लबगढ, तिंगाव और पृृथला विधानासभा क्षेत्र शामिल हैं।
तीनों जोन के डीसीपी की सहायता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एसीपी रैंक का अधिकारी, अपनी टीम के साथ-साथ इन्सपैक्टर की टीम भी मौजूद रहेगी।
जिला मे कुल 1351 पोलिंग बूथ बनाए गए है। पृृथला में 209, एनआईटी में 232, बडखल में 230, बल्लबगढ में 207, फरीदाबाद में 204 और तिंगाव में 269 बूथ बनाए गए है। जिनमे से 194 अति संवेदनशील व 190 सवेदनशील बूथ चिन्हीत किये गए है। निष्पक्ष पारदर्शी और भयमुक्त इलेक्शन कराने के लिए सीपी साहब, डीसीपी रिजर्व बल के अलावा 6 एसीपी की पेट्रोलिंग पाट्र्री, 6 इन्सपैैक्टर की पेट्रोलिंग पाट्र्री और सभी एसएचओ की पेट्रोलिंग पाट्र्री बनाई गई है। 50 से अधिक नांके लगाए जाएगें।
पुलिस आयुक्त श्रीमान सजयं कुमार ने पुलिसकर्मियों को सजग, निष्पक्ष रूप से चुनाव डयूटी करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी सर्तकता के साथ बूथ डयूटीया करें। स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टी के साथ उपलब्ध करवाए गए वाहनों मे सुरक्षित तरीके से इवीएम मशीनों को बूथों तक लेकर जाए। पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम मशीन प्राप्त करते ही पुलिसकर्मियो व पोलिंग पार्टी की डयूटीयां आरम्भ हो जाएगी जब तक ईवीएम मशीन वापिस स्ट्रोग रूम ने सुरक्षित रूप से जमा नही हो जाती अपनी डयूटी को सर्तकता से करे। डयूटी के दोरान सरकारी वाहन का प्रयोग करे। जिस भी अधिकारी के साथ डयूटी लगती है उनके साथ उचित तालमेल बनाकर रखे। कोई भी सूचना जो महत्वपूर्ण हो जल्द से जल्द अपने उच्च अधिकारियों तक पहुचाए।
कोई भी पुलिसकर्मी चुनाव के दोरान किसी राजनेतिक पार्टी का प्रचार प्रसार या पक्षपात ना करे सजग व निष्पक्ष होकर चुनाव डयूटी को समपन्न करे। अगर कोई भी पुलिसकर्मी इस प्रकार से उल्लघंना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई जाएगी। सयंम व धैर्य का परिचय देते हुए जनसाधारण के साथ सामान्य व्यवहार करे। सभी आदर्श आचार सहित की अनुपालना करें।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मीटींग के दौरान मीटींग में मौजूद सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त श्रीमान सजयं कुमार ने निर्देश दिये कि संद्विग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर विशेष रूप से नजर रखते हुए नाका बंदी के दोरान गहनता से चैकिग करें। संद्विगध किस्म के युवकों या जिन आरोपियों के खिलाफ गंम्भीर किस्म के मुकदमें दर्ज है या जो जेल मे बंद थे अब पैरोल या बैल पर बाहर आए हुए है ऐसे सभी युवकों पर विशेष रूप से नजर रखें। इंटर स्टेट नाकों पर वाहनों की गहनता से चैकिग करें। चुनाव वाले दिन शहर मे इमैरजेंसी वाहनों को छोडकर अन्य सभी वाहनों पर पाबंदी रहेगी व चुनाव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को और भी सुचारू रूप से चलाए।
प्रत्येक पुलिस कर्मचारी डयूटी के दोरान डयूटी स्लीप साथ रखेगा जिस पर उसकी डयूटी की हिदायते संबधित प्रबधंक थाना, पेट्रोलिंग पार्टी व पर्यवेक्षण अधिकारियों का मोबाइल नंबर लिखा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here