खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में 800 मीटर लड़कों की दौड़ में में हिसार के सोमनाथ पहले, रोहतक के संजीत दूसरे स्थान पर

0
833
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 27 अगस्त। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार सायं तक राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 800 मीटर की फाईलन दौड में प्रथम, द्वितिय व तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल और ईनाम की राशि वितरित की गई।

एथलैटिक्स इवेंट शांट पुट में चरखी दादरी के प्रथम यजत, अम्बाला के द्वितीय सावन, रोहतक तृतीया स्थान पर रहा। इसी प्रकार 800 मीटर लडके में हिसार के सोमनाथ पहले, रोहतक के संजीत दूसरे और भिवानी के अनुज तीसरे स्थान पर रहा।

ट्रिपल जम्प मोहम्मद अत्ता फरीदाबाद प्रथम, नितेश महेन्द्रगढ़ द्वितीय, छोटू झज्जर तृतीय स्थान पर रहा। रमेश वर्मा ने आगे बताया कि 800 मी0 लडकियों की दौड़ में गुरुग्राम की गीतिका दहिया प्रथम, हिसार की यशिका द्वितीय स्थान पर रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here