Faridabad News, 5th April 2021 : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हाल ही में अग्रिम जमा राशि लिए जाने का विरोध अब शहर वासियों में बढ़ता जा रही है। इसी कड़ी में आज अनशनकारी बाबा रामकेवल ने विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए व क्षेत्रवासियों के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के एसई को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बाबा रामकेवल ने कहा कि कहा कि शहर में पहले ही कोरोना महामारी की मार झेल रहा है ऊपर से बिजली विभाग ने अग्रिम जमा राशि कई गुना बढ़ाकर ले रही है। जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत प्रभाव से यह आदेश वापिस ले लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि औद्योगिक नगर होने के कारण फरीदाबाद के नागरिक आज गंभीर आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं क्योंकि सभी उद्योग ठप्प पड़े हैं और लोगों की तनख्वाह कटौती कर के मिल रही है। ऐसे में किसी प्रकार की भी अग्रिम जमा राशि वसूलना संवेदनहीनता होगी।
बिजली विभाग के एसई दो घंटे तक नहीं लेने पहुंचे ज्ञापन
सैकड़ों लोगों के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल सैक्टर-23 स्थित एसई कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे। लेकिन एसई नरेश कक्कड़ ने हठधर्मिता दिखाते हुए दो घंटे तक ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे। जिसके बाद ज्ञापन देने आए लोगों ने जमीन पर लेटकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उसके बाद धूपबत्ती व अगरबत्ती जलाकर एसई साहब को मनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह केवल ज्ञापन देने आए है लेकिन एसई नरेश कक्कड़ ने जानबूझ कर दो घंटे तक ज्ञापन लेने नहीं आए। जोकि अधिकारी की संवेदनहीनता है। स्वतंत्रता भारत में सभी को ज्ञापन देने, धरना, प्रदर्शन करने व अपनी बात रखने का अधिकार है।
ज्ञापन देने वालों में अनशनकारी बाबा रामकेवल के अलावा स.प्रीतपाल सिंह, नरेश वैष्णव, हरजिन्दर सिंह मेंहदीरत्ता, संजय पांचाल, राजबीर गुरदासपुरिया, राजू बैंसला, प्रमोद भड़ाना, अशोक गोस्वामी, राजीव ठाकुर, भगवानदास डूडेजा, संतोष ब्रजवासी, राजेश शर्मा भगवानदास शर्मा, अवतार सिंह, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह सरदार, राकेश सहित अन्य विभिन्न आरडब्यूए के पदाधिकारीगण मौजूद थे।