February 19, 2025

विकास कार्यों के बदले जनता ने चार राज्यों में भाजपा की जीत का मेहनताना दिया: मूलचंद शर्मा

0
4785
Spread the love

बल्लबगढ, 10 मार्च। चार राज्यों में भाजपा की जीत पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के कार्यालय पर जश्न मनाया गया।

खुशी के इस मौके पर परिवहन एवम खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने भी ढोल बाजे  की थाप पर नाचते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में किए जा रहे रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्यों के बदले जनता ने उन्हें उनका मेहनताना दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास आज सार्थक हो गया है । जनता ने देश से कांग्रेस को भगाने का मन बना लिया है और आज उसी का यह परिणाम सभी के सामने आया है

देश में ही नहीं बल्कि भाजपा की चार राज्यों में जीत का जश्न विदेशों में भी मनाया जा रहा है। मौके पर कार्यालय पर लड्डू बांटे गए और ढोल नगाड़े की थाप पर भाजपा कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने खुशी का इजहार किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *