February 23, 2025

भाजपा सरकार में अपराधियों के हौंसले हुए बुलंद : मनोज अग्रवाल

0
Manoj
Spread the love

Faridabad News, 19 July 2019 : सेक्टर-3 में दिनदिहाड़े विनय नामक युवक की बदमाशों द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने के मामले में कांग्रेस आईटी सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बल्लभगढ़ के वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है। बदमाश दिनदिहाड़े हत्याएं, बलात्कार, लूट व चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है और पुलिस केवल कागजी कार्यवाही करके खानापूर्ति करने में लगी है। मनोज अग्रवाल का कहना है कि पिछले एक माह का रिकार्ड उठाया जाए तो फरीदाबाद में विकास चौधरी हत्याकांड, कैली हत्याकांड, मुजेडी हत्याकांड और आज सेक्टर-3 में युवक की हुई सरेआम हत्या ने आम आदमी की नींद उड़ा दी है और वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होने लगा है। उन्होंने फरीदाबाद पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए कहा कि पुलिस चौक-चौराहों पर नाके लगाकर आम आदमी को परेशान करने का काम करती है, जबकि अपराधी दिनदिहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है और पुलिस सिर्फ हाथ मलती रह जाती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अपराधों व अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को भयमुक्त शासन मुहैया कराना होता है, लेकिन इस सरकार में अपराधों का बोलबाला है और लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही शहर में हो रहे अपराधों पर अकुंश नहीं लगाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *