Faridabad News, 25 Dec 2018 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत के संयोजन में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व राजा सूरजमल की जयंती पर गांव चंदावली के आईएमटी मैदान में विशाल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में समूचे पृथला क्षेत्र के 104 गांवों से हजारों की संख्या में आए मौजिज लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र में हुए रिकार्ड तोड़ विकास कार्याे पर अपने विश्वास की मोहर लगाने का काम किया। कार्यकर्ता सम्मेलन मेें गांव के लोगों ने ढोल-नगाड़ों एवं नाच गाते हुए पहुुंचे और ‘भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रुप से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर, चेयरमैन नरेंद्र अत्री, बिजेंद्र नेहरा, जिला पार्षद शैलेंद्र नंबरदार, अवतार सारंग, विक्रम सिंह, आशावती, पृथला विधानसभा की महिला प्रधान सविता एडवोकेट मौजूद थे। सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी, राजा सूरजमल जी, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करके हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पृथला विधानसभा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ ने यह सिद्ध कर दिया है कि पृथला क्षेत्र के लोगों के दिलों में आज भी नयनपाल रावत बसता है और यहां भारी संख्या में मौजूद बुजुर्गाे, माताओं व युवाओं की उपस्थिति यह साबित करती है कि रावत ने सदैव इस क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में भागेदारी निभाते हुए एक जनप्रतिनिधि का कत्र्तव्य निभाने का कार्य किया है। गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर की जोड़ी देश-प्रदेश का समुचित विकास करने में लगी है, जितना विकास इन साढे चार सालों में फरीदाबाद क्षेत्र का हुआ है, उतना विकास पिछले 40 वर्षाे में नहीं हुआ है। इसका उदाहरण पृथला क्षेत्र में देखने को मिलता है, जहां भाजपा का विधायक न होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री के आर्शीर्वाद से करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे है। सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि आगामी 2019 में होने वाले चुनावों में देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ने संयुक्त रुप से कार्यकर्ता सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते आज लोगों का विश्वास भाजपा में बढ़ा है। इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक नयनपाल रावत ने सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचे जनसमूह का शीश झुकाकर धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनके परिवार का हिस्सा है और जब-जब उन्होंने यहां के लोगों को बुलाया है, तब-तब भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास को उन्होंने सदैव प्राथमिकता दी और जब-जब वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृष्णपाल गुर्जर से मिलें, उनके समक्ष क्षेत्र के विकास की बात रखी है और उन्होंने भी इस क्षेत्र के लिए दिल खोलकर ग्रांटें मंजूर करके उन्हें मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विकास कार्याे पर मोहर लगाते हुए यह सिद्ध कर दिया कि देश में मोदी व हरियाणा में मनोहर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सम्मेलन में ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैन अशोक तंवर, ब्लाक मेम्बर सुरेंद्र भोले, मनोज भाटी, गोविंद बडगुर्जर, रहबर खान, योगेश चौधरी, सरपंच रहीश खान, इंद्राज, गुलशन कीना, करण पहलवान, रमेश सरपंच जुन्हेडा, पं. भगवत दयाल शर्मा, पूर्व सरपंच दानी, इंद्रजीत बोहरे, हुकम बघेल, क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश रावत, प्रताप भाटी, कृषक समाज के चेयरमैन अजीत तेवतिया, प्रताप सिंह भाटी, बिजेंद्र प्रजापत, देवसेना के अध्यक्ष बबलू छोकर, विजय रावत, तारा सरपंच, भोली सरपंच, अमर सिंह सरपंच, पूर्व सरपंच सुभाष भाटी, धर्मबीर मुदगिल, लच्छो देवी, रेनू बघेल, पूर्व सरपंच राजेंद्र भाटी, राज सिंह, प्रीतम गहलोत, प्रताप रावत, महेश अत्री मोहना सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मौजिज लोग उपस्थित थे।