डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बाल श्री कृष्ण व राधा ने मोहा सबका मन

0
3522
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : सेक्टर 30 डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। बच्चे श्री कृष्ण व राधा के रूप में स्कूल में आए थे। बच्चों को बालश्री कृष्ण व राधा में देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
स्कूल की प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा ने बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता में पर्व त्योहरों का विशेष स्थान है। ये पर्व त्योहार अपनी जड़ों से जुडऩे के साथ-साथ समाज में खुशहाली लाने का भी माध्यम है। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। बच्चे रंग-बिरंगे कपड़े में आए थे। ऐसा लग रहा था कि  स्कूल कैंपस में वृंदावन, बरसाना और मथुरा की झांकी उतर आई हो। सभी ने एक दूसरों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here