Faridabad News, 29 Aug 2021 : फरीदाबाद में स्थित सेक्टर 14 के नशा मुक्ति केंद्र में तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार के दिशा निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन इंडिया के जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशान कौशिक के द्वारा किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षण के अलावा डॉ एमपी सिंह ने जल का सदुपयोग करने के लिए और वोट बनवाने के लिए भी विस्तृत जानकारी दी तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें वर्तमान परिस्थिति के अनुसार सचेत हो जाना चाहिए और जरूरी कार्यों को सबसे पहले करना चाहिए आज जमीन के अंदर पानी ढूंढने पर भी नहीं मिल पा रहा है यदि कहीं पानी मिल भी रहा है तो प्रदूषित पानी मिल रहा है इसलिए हमें भारत सरकार के द्वारा चलाई गई मुहिम मैं हिस्सा लेना चाहिए और अन्य लोगों को जागरूक करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अधिकतर वयस्कौ ने अभी तक भी वोट नहीं बनवाई है कुछ लोग किराए पर रहते हैं कुछ बाहर से नौकरी करने के लिए फरीदाबाद में आए हुए हैं इसलिए वह इस झंझट में पढ़ना ही नहीं चाहते हैं और अपने निवास स्थान के बूथ पर भी वोट डालने नहीं जाते हैं जो कि बिल्कुल गलत है है यदि पढ़े लिखे लोग भी ऐसा करते हैं तो अनुचित है लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम सभी को वोट डालने जाना चाहिए और एथिकल वोटिंग का प्रचार और प्रसार करना चाहिए तथा 18 वर्ष पूरी होते ही अपने बच्चों की भी बोट बनवा लेनी चाहिए यदि हमारा कहीं ट्रांसफर हो जाता है या स्थाई निवास में परिवर्तन हो जाता है तब भी हमें उचित कार्रवाई कर लेनी चाहिए यदि हमारे पास जानकारी नहीं है तो चुनाव आयोग के द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करके जानकारी ले लेनी चाहिए और एनवीएसपी पोर्टल पर घर बैठे ही वोट बनाई जा सकती है और वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक किया जा सकता है प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षण शिविर में वैलोसिटी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड दोपथ इंडस्ट्रीज ऋषि इंजीनियरिंग ट्रेडर्स शिवालिक प्रिंट्स ग्लोबल मोशन सॉल्यूशन बेल्माउंट रबर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों से 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिन्होंने जल बचाने की मुहिम और वोट बनवाने की मुहिम को सार्थक बताया और अपना अहम योगदान देने के लिए डॉ एमपी सिंह को आश्वस्त किया