Faridabad News, 02 April 2019 : दिनांक 4 से 7 अप्रैल 2019 तक अंताल्या, टर्की में आयोजित होने वाली”चौथी तुर्किश ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में हरियाणा प्रदेश के 3 चयनित खिलाडी विभिन्न वजन वर्ग में 14 सदस्यीय भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक एवं महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की ‘तुर्किश किकबॉक्सिंग महासंघ’ द्वारा आयोजित होने वाली इस ‘विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता’ में फरीदाबाद से मोनल कुकरेजा एवं झज्जर से संदीप कुमार एवं चिराग का चयन राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा चयनित किया गया हैं।
‘वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य टीम कोच संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में यह 14 सदस्यीय भारतीय टीम दिनांक 3 अप्रैल को टर्की के लिए रवाना होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य टीम कोच संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस टीम में विभिन्न राज्यों के 12 खिलाडी शामिल किये गए हैं जिनमें तेलंगाना से चीटिकला रामंजनेयुलु, सुगुरु उदय कुमार, वाटते माणसा रेड्डी, मार्का संतोषी, उपनथला मैथरी; आंध्र प्रदेश से बडी बन्नी; मेघालय से हमे शैनह सूयम; महाराष्ट्र से दीपाली सुरेश पवार; हरियाणा से मोनल कुकरेजा, संदीप कुमार एवं चिराग; जम्मू एवं कश्मीर से ज़ैनब मुश्ताक़ शामिल हैं। टीम मैनेजर श्रीमती निशा कुकरेजा को बनाया गया है।
प्रधान सचिव खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा सरकार एवं ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई० ऐo एस०, संरक्षक सतीश पराशर, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव अनिल गुप्ता, सदस्यों में राजेश गोस्वामी, अशोक चौधरी, श्रीपाल शर्मा, सुदर्शन नागर, अजय अदलखा, वीरभान शर्मा, नरेश चावला, अरुण बजाज, पवन कुमार नागपाल, एस० एन० बंसल ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।