फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने गांजे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय है जो फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना एनआईटी एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गांजा बेचने का काम करता है और इस वक्त गांजा बेचने की फिराक में एच ब्लॉक के पार्क के पास खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 710 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कबाड़ी का काम करता है और पैसों के लालच में आकर गांजा बेचने लगा था। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लेकर आया था। आरोपी खुद भी गांजा पीने का आदी है जिसने लाए गए गांजे में से कुछ खुद पी लिया और बाकी बचे हुए गंजे को बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।