किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दमख़म

0
1214
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-21 डी स्थित जीबीएन सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा पहला फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन किया गया। किकबॉक्सिंग के उद्धघाटन अवसर पर मुख्य तकनिकी निर्देशक कराटे मास्टर गंगेश तिवारी मौजूद थे।फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन राम भंडारी द्वारा किया गया। किकबॉक्सिंग के उद्धघाटन अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी,राम भंडारी व सुनील राजपूत ने खिलाड़ियों से हाथ मिलकर चैम्पियनशिप की शुरुआत की। चैम्पियनशिप में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अवसर पर गंगेश तिवारी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह खेल शारीरिक विकास के साथ साथ आत्मरक्षा करने वाला खेल है अतः इस खेल को ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए।

 

जिससे वह अपने आप के साथ -साथ दुसरो की भी रक्षा कर सकें। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 30 किलो वजन वर्ग में अबीर सत्याजीत सिंह ने गोल्ड, श्रीधर भंडारी को सिल्वर, मुदित व चित्तूर वेंकटेश्वरन ने कस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह 35 किलो वजन वर्ग में नव्या ने गोल्ड, अविका ने सिल्वर, मनिका सेठी ने कस्य पदक प्राप्त किया। 40 किलो वजन वर्ग में मनसा कौर ने गोल्ड, महिमा ने सिल्वर, वंशीखा सेठी ने कस्य पदक प्राप्त किया। 45 किलो वजन वर्ग में रुजुल शर्मा ने गोल्ड, सुरभि नागर ने सिल्वर, भुवंशीखा व सुनीति ने कस्य पदक प्राप्त किया। 50 किलो वजन वर्ग में बादल ने गोल्ड, धुरुव सक्सेना ने सिल्वर, कमल कर्दम व हर्षल ने कस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह 55 किलो वजन वर्ग में बोधु सेषा ने गोल्ड, साहिल पूरी ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। चेम्पिनशिप में निर्णायक की भूमिका में दीपक शर्मा, राजन, संतोष थापा, दुर्गा, संगीता , कामिनी सेठी, यशानंद, मनाली, रघुविंदर चौधरी, अंकित अग्रवाल, जतिन की अहम भूमिका रही। चैम्पियनशिप में राम भंडारी ने कराटे मास्टर गंगेश तिवारी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here